भारत एक ऐसा देश है जहाँ पर क्रिकेट को देखा खेला और सुना जाता है। कुछ लोगो का क्रिकेट में इतनी ररुचि होती है की वह क्रिकेट के आगे अपनी सुध बुध भी खो देते है। भारत के स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा ने श्रीलंका के खिलाफ 264 रन की करिश्माई पारी खेली। जो की 50 ओवरों तक लगातार बैटिंग करने के बावजूद उनके चेहरे पर जरा भी थकान नहीं थी। जिस आराम के साथ रोहित ने वनडे इतिहास का सबसे बड़ा इंडिविजुअल स्कोर बनाया, उसे देखकर लगता है कि उनका रिकॉर्ड भी सुरक्षित नहीं रहा बता दे हम आपको की साउथ अफ्रीका के 20 साल के युवा बल्लेबाज शेन देदशवले जिन्होंने 5O ओवर के मैच में सर्वाधिक 490 रनो की पारी खेली।
रोहित शर्मा आज के समय के सबसे चाहते खिलाड़ियों में से एक है कुछ दिनों बाद उन्हें वाइट बॉल क्रिकेट की टीम के कप्तानी भी मिलने वाली है। बतादे हम आपको की एक समय लग रहा था रोहित के 264 रन का रिकॉर्ड कभी टूटने वाला नहीं है मगर रिकॉर्ड बनने टूटने का काम लगा रहता है साउथ अफ्रीकन बल्लेबाज Dadswell’s ने 151 बाल खेलते हुए 490 रनो की पारी खेली जिसमे उन्होंने 57 छक्कों के साथ 27 चुके भी लगाए। हलाकि इंटरनेशनल क्रिकेट में यह रिकॉर्ड कायम है।
Insane batting in a 50-over club match in Potch. Is this ground the size of a postage stamp? And if CricInfo is to be believed, today is Dadswell’s 20th birthday. pic.twitter.com/XwA2QzXkbK
— Ros Brodie (@ros_brodie) November 18, 2017