कल एडिलेड के मैदान पर भारत और इंग्लैंड के बीच सेमीफाइनल मुकाबला खेला जाता है। इस मुकाबले में टीम इंडिया की शर्मनाक हार हुई। क्योंकि इंग्लैंड के दोनों ओपनर बल्लेबाजों ने अकेले दम पर टीम इंडिया द्वारा बनाए गए 168 रनों के लक्ष्य को प्राप्त कर लेते हैं। भारतीय टीम का कोई भी गेंदबाज विकेट निकालने में असमर्थ रहता है।
इस गेंदबाज का प्रदर्शन रहा बेहद खराब
भारत और इंग्लैंड के बीच मुकाबले में टीम इंडिया का प्रदर्शन बेहद खराब साबित होता है। टीम इंडिया का कोई भी गेंदबाज विकेट निकालने में असफल नजर आता है। विरोधी टीम इंग्लैंड के कप्तान जॉस बटलर और एलेक्स हेल्स अकेले दम पर मैच को अपने नाम करते हैं। भारतीय टीम की ओर से मोहम्मद शमी ने खराब प्रदर्शन किया, जिसके बाद वो टीम इंडिया के लिए सबसे बड़े विलेन साबित हुए। खिलाड़ी ने तीन ओवर में 13 की इकॉनोमी रेट से 39 रन खर्च कर दिए।
1 साल बाद मिला था भारतीय टीम में मौका
आईसीसी T20 वर्ल्ड कप 2022 में टीम इंडिया को सबसे ज्यादा जस्टिन बुमराह की कमी महसूस हुई है। जसप्रीत बुमराह के चोटिल होने पर टीम में मोहम्मद शमी को जगह दिया गया था। जिन्हें भारतीय टीम 1 साल बाद मौका मिलता है।
हार के बाद भड़के धोनी, इंडिया को लेके किया तीखा बयान, मगर निकल गए आँख से आंसू – वीडियो
कुछ इस प्रकार रहा तीनों फॉर्मेट में प्रदर्शन
भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने टीम इंडिया के लिए तीनों ही फॉर्मेट में क्रिकेट खेला है। टीम इंडिया के लिए अभी तक के 60 टेस्ट मैचों में 218 विकेट, 82 वनडे मैचों में 152 विकेट और 23 टी20 मैचों में 24 विकेट लिए है। लेकिन इस आईसीसी टी20 विश्व कप में वो टीम इंडिया के लिए मुश्किल नजर आए।