IND vs BAN: “यहां तो हमे नहीं मिलता…” वनडे मैच के पहले रोहित शर्मा ने लगाया बांग्लादेश के ऊपर बड़ा आरोप। कहे- हमेशा यहां इस चीज की कमी होती है।

rohit

न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज समाप्त करने के बाद भारतीय टीम बांग्लादेश दौरे पर गई है। जहां भारतीय टीम को बांग्लादेश के खिलाफ तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज और दो टेस्ट मैच खेलने हैं। जैसा की टीम इंडिया के पहली पारी समाप्त हुई। टीम इंडिया की शुरुआती बल्लेबाजी बेहद खराब हुई। भारतीय टीम 186 रनों पर ऑल आउट हो गई।

इस सिलसिले में रोहित शर्मा ने कही बड़ी बात

जब रोहित शर्मा से प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पत्रकार सवाल जवाब कर रहे होते हैं तो उस दौरान रोहित शर्मा ने एक पत्रकार को टोक दिए। पत्रकार ने कहा कि, भारत को दुनिया के हर कोने में फैंस का समर्थन मिलता है। इस पर बोलते हुए रोहित ने कहा, “ना यहां तो नहीं मिलता है”।

IND vs BAN : “चुल्लू भर पानी में डूब….” टीम इंडिया के शर्मनाक हार से आगबबूला हुए भारतीय फैंस। खिलाड़ियों की लगाई जमकर फटकार

इसी दौरान दूसरा पत्रकार सवाल पूछता है कि इस दौरे में कई भारतीय टीम के युवा खिलाड़ी भी मैदान पर उतरेंगे उनके बारे में आप क्या कहना चाहेंगे। युवा खिलाड़ियों के संदर्भ में रोहित शर्मा कहते हैं कि,

“देखिए भारतीय टीम के खिलाड़ियों को विदेश में लोगों से भरे हुए स्टेडियम में खेलने का अनुभव है। यहां बांग्लादेश में जो मैच देखने वालों की भीड़ होती है वो डराने वाली है। वो क्रिकेट को लेकर हद से ज्यादा दीवाने नजर आते हैं और वो अपनी टीम के एकदम से पीछे डटकर खड़े रहते हैं। यह यकीनन उनकी अपनी टीम के लिए काफी ज्यादा उत्साहित करने वाला है।”

हमे फर्क नही पड़ता: रोहित शर्मा

कप्तान रोहित शर्मा ने आगे कहा कि,

“हमारी टीम के कई ऐसे खिलाड़ी हैं जो पहली बार बांग्लादेश का दौरा कर रहे हैं लेकिन इससे कुछ खास फर्क नहीं पड़ता है। जब आपने ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड का दौरा किया हो तो फिर आप लोगों से भरे स्टेडियम में खेलने के आदी होते हैं। वहां की भीड़ भी आपके लिए डराने वाली हो सकती है। वो अपनी टीम के साथ एक दम से खड़े रहते हैं और यहां भी ऐसा ही कुछ देखने को मिलता है। इस बात से हमारी टीम के खिलाड़ियों पर कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है। उनको दबाव में खेलने का आदत है और चुनौती लेना पसंद करते हैं।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top