हाल ही में भारत और बांग्लादेश का पहला वनडे मैच समाप्त हुआ। इस मुकाबले में टीम इंडिया का प्रदर्शन काफी निराशाजनक साबित हुआ। इस दौरान टीम इंडिया के सीनियर खिलाड़ी भी फ्लॉप नजर आए। दरअसल बात यह है कि पहले मुकाबले में अचानक ऋषभ पंत को टीम से बाहर का रास्ता दिखाया गया। जिसके बाद हर कोई यह जानना चाहता है कि आखिर किन कारणों से ऋषभ पंत टीम से बाहर हैं।
हालांकि एक बयान से केएल राहुल ने यह स्पष्ट कर दिया है कि ऋषभ पंत लंबी छुट्टी पर गए हुए हैं। जिसके चलते केएल राहुल को ऋषभ पंत की भूमिका निभानी पड़ेगी।
केएल राहुल ने किया बड़ा खुलासा
बांग्लादेश के खिलाफ पहले वनडे मुकाबले में केएल राहुल को इसलिए विकेट कीपिंग और मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी करने के लिए कहा गया है क्योंकि मेडिकल टीम की सलाह पर ऋषभ पंत इस वक्त आराम कर रहे हैं, जिसके बाद टीम में एक केएल राहुल ही है, जो इस भूमिका को बखूबी निभा सकते हैं, क्योंकि केएल राहुल के पास आईपीएल में भी विकेट कीपिंग करने का काफी अनुभव है।
ऋषभ पंत को इस वक्त बांग्लादेश दौरे से दूर रखने पर केएल राहुल ने बताया कि
“हमने पिछले 8 महीने में ज्यादा वनडे मैच नहीं खेला है, लेकिन अगर आप 2020 से 2021 को देखे तो मैंने विकेटकीपिंग की है और चौथे- पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी की है। पंत के बारे में ईमानदारी से कहूं तो मुझे आज ही पता चला कि वह रिलीज होने जा रहा है।”
1 विकेट से टीम इंडिया की शर्मनाक हार
कल 4 दिसंबर शेरे बांग्ला के मैदान पर भारत और बांग्लादेश के बीच एकदिवसीय सीरीज का पहला मुकाबला खेला गया। इस मुकाबले में टीम इंडिया को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता मिला। पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया 186 रनों पर ऑल आउट हो जाती हैं। जवाब में उतरी बांग्लादेश टीम, इस लक्ष्य को प्राप्त करने में थोड़े मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। बांग्लादेश टीम ने 136 रनों पर अपने 9 विकेट को गवां दिए थे। लेकिन आठवें नंबर के बल्लेबाज मेहंदी हसन शानदार पारी खेलते हुए बांग्लादेश को जीत दिला देते हैं। इसी के साथ टीम 1-0 से बढ़त बना ली है।