‘मेरे टी20 और वनडे में इतने भी खराब आकंड़े नही..’, यह क्या कर बैठे ऋषभ पंत, हर्षा भोगले के सवाल पर दिखाएं अपनी हेकड़ी

pant

भारत और न्यूजीलैंड के बीच सीरीज समाप्त हुआ। इस दौरान न्यूजीलैंड 3 मैचों की एकदिवसीय सीरीज में, सीरीज को 1-0 से अपने नाम करने में सफल रही। इससे पहले हार्दिक पांड्या की अगुवाई में भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज जीता था। इस दौरान टीम इंडिया के बल्लेबाज विकेटकीपर ऋषभ पंत का बल्ला दोनों ही सीरीज में शांत रहा। तीसरे एकदिवसीय से पहले क्रिकेट कमेंटेटर हर्षा भोगले ने ऋषभ पंत से कुछ मुद्दों पर बात की जहाँ वह असहज होते हुए दिखाई दे रहे हैं।

क्या कहा है ऋषभ पंत

हर्षा भोगले से हुए साक्षात्कार में ऋषभ पंत ने कहा कि मैं ओपनिंग करना चाहता हूँ। ऋषभ ने यहां कहा कि,

‘मैं टी-20 क्रिकेट में ओपनिंग करना चाहूंगा, जबकि वनडे में नंबर 4 या 5 सही है और टेस्ट में मैं नंबर-5 पर बल्लेबाजी करता हूं। लेकिन कोच और कप्तान किस तरह से टीम के लिए बेहतर सोचते हैं, उसपर चीज़ें निर्भर करती हैं। मुझे जब भी मौका मिलता है, मैं अच्छा करने की कोशिश करता हूं।’

बातचीत के दौरान हर्षा भोगले ने जब कहा कि आपके टेस्ट में नंबर बढ़िया हैं, लेकिन वनडे और टी-20 में इतने बेहतर नहीं हैं। जिसपर ऋषभ पंत ने कहा कि,

‘व्हाइट बॉल क्रिकेट में मेरे नंबर इतने भी बुरे नहीं हैं, मैं अभी 24-25 साल का ही हूं और ऐसे में अभी तुलना करना सही नहीं है। जब मैं 30-32 का होऊंगा, उस वक्त इस तरह की तुलनाएं की जा सकती हैं। इस दौरान ऋषभ पंत कुछ खफा होते हुए दिखे और हर्षा भोगले को जवाब देते हुए उनकी टोन में बदलाव आया।’

जानिए कैसा है ऋषभ पंत का करियर

भारतीय टीम के बल्लेबाज विकेटकीपर ऋषभ पंत अभी तक टीम के लिए 66 T20 मैच खेले हैं। जिसमें उन्होंने 22.4 की औसत से 987 रन बनाए हैं। वही आपको बता दें एकदिवसीय सीरीज में इन्होंने 30 मैच खेलते हुए 865 रन बनाए है। इन दोनों के मुकाबले टेस्ट में इनका प्रदर्शन लाजवाब है। टेस्ट में इन्होंने 43.33 की औसत से 2123 रन बनाए हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top