इंग्लैंड मे चल रहे T20 ब्लास्ट टूर्नामेंट में सोमरसेट और डर्बीशायर के बीच खेले गए क्वार्टर फाइनल मुकाबलें में गेंदबाज ने अपने नाम एक बड़ा ही शर्मनाक वर्ल्ड रिकॉर्ड बना डाला। वैसे तो T20 क्रिकेट में किसी भी बॉलर की पिटाई होना नॉर्मल सी बात है फिर भी एक मैच में इतने रन लुटा दे कि गेंदबाज वर्ल्ड रिकॉर्ड ही बन जाए । ऐसा ही कुछ शर्मनाक नजारा देखने को मिला T20 के इस मैच में सोमरसेट के स्पिनर मैटी मैककिर्नन ने अपने 4 ओवर में स्पैल में 40-50 नहीं बल्कि पूरे 82 रन लुटा दिए। उन्होंने 4 ओवर के स्पेल में 20.5 के इकॉनमी रेट से रन लुटा दिये और अपने लिए ही सबसे बड़ा ही शर्मनाक वर्ल्ड रिकॉर्ड बना लिया।
T20 ब्लास्ट टूर्नामेंट में अब सोमरसेट के स्पिनर मैटी मैककिर्नन T20 क्रिकेट के एक मैच में सबसे ज्यादा रन लुटाने वाले गेंदबाज बन गए हैं। इससे पहले यह शर्मनाक रेकॉर्ड पाकिस्तान के सरमद अनवर के नाम हुआ करता था । साल 2011 में एक मैच में पाकिस्तान के गेंदबाज सरमद अनवर ने अपने 4 ओवर के स्पेल में लाहौर लायंस के खिलाफ 81 रन लुटाए थे
एक ही ओवर मे दे दिये 34 रन
सोमरसेट के इस गेंदबाज मैककिर्नन के लिए सबसे ज्यादा दुख भी इस बात का है कि 82 रन कूटाने के बाद भी इस मैच में एक विकेट भी नहीं झटक पाएँ ।मैच के एक ही ओवर में मैककिर्नन का सबसे महंगा ओवर 34 रनों का रहा जिसमें बल्लेबाज रिले रोसौव ने पांच छक्के और एक चौका जड़ते हुए बालर की लाइन लेंथ की धज्जी उड़ा दिया । पूरे स्पेल में उन्होंने अपने 8 छक्के और 5 चौके खाये और सिर्फ एक डॉट गेंद फेंकी । वहीं, एक वाइड और नो बॉल भी उनके नाम रही।
किसी भी T20 मैच गेंदबाज द्वारा खर्च सर्वाधिक रन
0/82 – मैटी मैककिर्नन बनाम समरसेट, 2022 में
0/81 – सरमद अनवर बनाम लाहौर लायंस, 2011 में
0/77 – बेन सैंडरसन बनाम यॉर्कशायर, 2017 में
0/75 – कसुन रजिता बनाम ऑस्ट्रेलिया, 2019 में
0/70 – एंथनी मार्टिन बनाम त्रिनिदाद और टोबैगो, 2012 में
Last night in #T20Blast Match between Somerset vs Derbyshire
Somerset batting 1st finish with 265/5 in 20overs- 3rd highest total in T20 history and Mattie Mckiernan goes for 82 runs in 4 overs- The Most expensive spell in T20 history. pic.twitter.com/MNuIzWjjeE— Sumit Raj (@SumitRa00501056) July 10, 2022