इस ऐतिहासिक सीरीज में कल भारत और साउथ अफ्रीका के बीच निर्णायक सीरीज खेला गया। जिसमें साउथ अफ्रीका टीम ने भारतीय टीम को 49 रनों से भारी मात दिया। लेकिन इस सीरीज पर टीम इंडिया 2-1 कब्जा जमा चुकी थी। टॉस हारते हुए साउथ अफ्रीका बल्लेबाजों ने 227 रनों का विशाल स्कोर टीम इंडिया के सामने रखती हैं। लेकिन इस लक्ष्य को भारतीय टीम के बल्लेबाज प्राप्त करने में असमर्थ रहते हैं।
राइली रासुव बने भारत के फैन
राइली रासुव ने सीरीज के आखिरी मुकाबले में बल्ले से कमाल का प्रदर्शन किया। उन्होंने 48 गेंद पर टी20 इंटरनेशनल में अपने करियर का पहला शतक जड़ा। अपनी पारी में उन्होंने 7 चौके और 8 छक्के लगाए। उन्हे मैच के बाद प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में राइली रासुव ने कहा,
“यह कुछ ऐसा है जिससे हर क्रिकेटर गुजरता है, मेरे लिए भाग्यशाली है, आज की रात मेरी रात थी। हमने वहां चर्चा की, और उन्होंने (डी कॉक) कहा कि तुम स्कोर करने वाले व्यक्ति हो। भारत एक विश्व स्तरीय टीम है। मुझे खुशी है कि मैं आज रात अपनी टीम के लिए योगदान दे सका। बात यह है कि हम एक दूसरे का समर्थन करते हैं, और हम अपनी क्षमताओं में विश्वास करते हैं। मैं आज रात रन बनाने के लिए खुद और डी कॉक से खुश हूं।”
लखनऊ में खेला जाएगा पहला वनडे सीरीज
गुरुवार के दिन शिखर धवन की अगुवाई में टीम इंडिया अपने स्क्वायड के साथ लखनऊ में साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज खेलने के लिए उतरेगी। दोनों टीमों के बीच तीन वनडे सीरीज खेले जाएंगे। इस वनडे सीरीज में भारतीय टीम के स्क्वाड में टी20 वर्ल्ड कप से संबंधित कोई भी खिलाड़ी नहीं है।
श्रेयस अय्यर को इस टीम का उपकप्तान की उपाधि सौंपी गई है। टीम इंडिया के स्क्वाड में युवा खिलाड़ियों को मौका दिया गया है। जिससे वह अपनी प्रतिभा को निखार सके। तीनों वनडे सीरीज 6, 9, 11 को खेले जाएंगे।
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
भारतीय टीम: शिखर धवन, ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, आर अश्विन, उमेश यादव, मोहम्मद सिराज, दीपक चाहर, हर्षल पटेल।
साउथ अफ्रीका की टीम: टेम्बा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डिकॉक, रिले रुसो, एडेन मार्कराम, डेविड मिलर, ट्रिस्टन स्टब्स, वेन पार्नेल, ड्वेन प्रिटोरियर्स, केशव महाराज, कैगिसो रबाडा, लुंगी एनगिडी।