25 मई को एलिमिनेटर के निर्णायक मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स और रॉयल चैंलेजर्स बैंगलोर के बीच शानदार मैच खेला गया।इस मैच मे आरसीबी की ओर से 54 गेंदो में नाबाद 112 रनों की शानदार मैच जिताऊ पारी खेलकर रजत पाटीदार आईपीएल के सुपर स्टार बन गए।
रजत पाटीदार के बल्ले ने उगला आग
अब आरसीबी का अगला मैच 27 मई को क्वॉलीफायर 2 में राजस्थान रॉयल्स से नरेंद्र मोदी स्टेडियम मे होगा। आईपीएल की नीलामी में नहीं खरीदे जाने के बाद से रजत पाटीदार के परिवार वालों ने विवाह करने का फैसला कर दिया था । लेकिन किस्मत ने पटीदार का साथ दिया और लवनीथ सिसोदिया के चोटिल होने के बाद रजत पाटीदार को उनकी जगह टीम मे शमिल कर लिया गया । रजत पटीदार ने टीम मे मिली अहम जिम्मेदारी को बखूबी निभाया और अपनी टीम आरसीबी को एलिमिनेटर मुकाबले में 14 रनों से शानदार जीत दिलाई
आइये देखते है वायरल वीडियो
मैच खत्म होने के बाद जब विराट कोहली ने रजत से पूछा, ‘बधाई हो, बहुत बड़ा मैच और बहुत शानदार पारी खेली पहले ही ओवर में कप्तान का विकेटगिरा और उसके बाद जब आप क्रीज पर आए तो क्या दिमाग मे चल रहा था। इस पर रजत ने कहा, ‘सीरियसली कहूं तो कुछ चल नहीं रहा था। ना ही मेरे दिमाग में प्रेशर था, क्योंकि मुझे भरोसा था कि यहां से मैं टीम को अच्छी पोजिशन में ले जा सकता हूं
रजत को बचपन से ही क्रिकेट खेलने का बहुत मन करता था। महज 3 वर्ष की उम्र से ही वह क्रिकेट खेलना आरंभ कर दिया था । क्रिकेट खेलने का ऐजुनून था कि सा उन्होंने अपना स्कूल तक भी छोडना बेहतर समझा। रजत के पिता ने बताया कि क्रिकेट के प्रति उसके लगाव के कारण ही हमने उसे विजय क्रिकेट क्लब में एडमिशन कराया। हमने उसे कभी भी पढ़ाई पर ध्यान लगाने के लिए मजबूर नहीं किया क्योंकि हम सभी जानते थे कि उसका इस लगाव खेल से कुछ ज्यादा ही है।”