आईपीएल में आरसीबी की तरफ से खेलने वाले बल्लेबाज रजत पाटीदार का घरेलू टी-20 टूर्नामेंट सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में भी बल्ला जमकर बरस रहा है। कल यानि की 16 अक्टूबर को राजकोट में मध्य प्रदेश और रेलवे के बीच खेले गए एक मैच में रोहित पाटीदार ने 92 रन की विस्फोटक पारी खेली । पाटीदार के बल्ले में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में लगातार रन बन रहे है । पाटीदार इस शानदार फ़ॉर्म का क्रिकेट फैंस भी प्रशंसा करने लगे है ।
रजत पाटीदार के सामने रेलवे के सभी गेंदबाज का बुरा हाल रहा
भारतीय क्रिकेट जगत मे रजत पाटीदार एक आतिशी बल्लेबाज के रूप में उभर के सामने आए हैं । राजकोट के मैदान में खेले गए इस मैच में मात्र 46 गेंद में 92 रन कूट दिया । इस दौरान उन्होंने 9 लंबे छक्के और दो शानदार चौके भी लगाए । पाटीदार के इस पारी की बदौलत मध्य प्रदेश ने 5 विकेट के नुकसान पर 190 रनों का विशाल स्कोर बना दिया । रजत पाटीदार के सामने रेलवे के सभी गेंदबाज का बुरा हाल रहा । इस टूर्नामेंट में अरजत पाटीदार ने दूसरा अर्ध शतक बना लिया है । इससे पहले वह मुंबई के खिलाफ भी खेलते हुए 35 गेंदों पर 67 रन की तूफानी पारी खेली थी।
पाटीदार आईपीएल मे 1 शतक और 2 अर्धशतक भी लगा चुके है
हाल ही मे रजत पाटीदार को भारत और साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज मे भी शामिल किया गया था । हालांकि किसी भी मैच डेब्यू करने का मौका नहीं दिया. रजत पाटीदार ने आईपीएल 2022के सीजन में कुल 8 मैच खेलते हुए 55.50 की औसत से 333 रन बना चुके है । इस दौरान उन्होने 1 शतक और 2 अर्धशतक भी लगाए है।