भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व स्टार खिलाड़ी सुरेश रैना साल 2020 में क्रिकेट से अपना संयास ले लिया था. इसके तुरंत बाद ही वह भारत की घरेलू टीम और आईपीएल से भी संन्यास ले लिया था . इस समय सुरेश रैना अबू धाबी के T20 क्रिकेट देखने खेलते हुए दिखाई दे रहे हैं उन्हें डेक्कन ग्लैडिएटर्स की टीम ने अपने साथ जोड़ा था . अबू धाबी में 9 वा मैच न्यूयार्क स्ट्राइकर्स और न्यूयॉर्क स्ट्राइकर्स के बीच खेला गया. इस मैच में उन्होंने आतिशी पारी खेली. आइए एक नजर डालते हैं रैना की इस धमाकेदार पारी के बारे में-
डेक्कन ग्लैडिएटर्स की टीम ओर से रैना की तूफानी पारी ने खूब चर्चा बटोरा
अबू धाबी के टी10 क्रिकेट के 9वें मैच में न्यूयार्क स्ट्राइकर्स की टीम ने डेक्कन ग्लैडिएटर्स को 8 विकेट से पराजित कर दिया है । सुरेश रैना ने डेक्कन ग्लैडिएटर्स की ओर से खेलते हुए 19 गेंदों पर 28 रनों की आतिशी पारी खेली। वहीं दूसरी ओर इंग्लैंड के पूर्व कप्तान इयोन मॉर्गन ने अपनी टीम न्यूयॉर्क स्ट्राइकर्स के लिए विस्फोटक ४२ रन की पारी खेली ।इयोन मॉर्गन ने 41रन की पारी के दौरान 5 चौके और 1 छक्के लगाए। अबू धाबी के टी10 क्रिकेट में न्यूयॉर्क स्ट्राइकर्स ने तीन मैचों खेल कर दो में जीत हासिल किया है पुरे मैच में डेक्कन ग्लैडिएटर्स की टीम ओर सुरेश रैना ने अपने तूफानी पारी से खूब चर्चा बटोरा . रैना ने मात्र 19 गेंदों में 2 चौका-1 छक्का की मदद से 28 रन बनाए। इनका साथ देते हुए वेस्टइंडीज के आल राउंडर ओडियन स्मिथ ने 38 रनों की बड़ी पारी खेली।
भारत के लिए खेले तीनों ही फॉर्मेट
सुरेश रैना टीम इंडिया के लिए तीनों ही फॉर्मेट में क्रिकेट खेलाकरते थे उन्होंने भारतीय क्रिकेट में 18 टेस्ट मैचों में 768 रन, 226 वनडे मैचों में 5614 रन और 78 टी20 मैचों में 1605 रन बनाए हैं. सुरेंश रैना ने 205 आईपीएल मैचों में भी क्रिकेट खेला है. आईपीएल में इनका खेल इतना ज्यादा पॉपुलर था कि लोग उन्हें मिस्टर आईपीएल के नाम से भी जानते है
अबू धाबी के टी10 क्रिकेट कब और कहां देखें ट?
अबू धाबी टी10 लीग को भारत में देखने के लिए ऑफिशियल ब्रॉडकास्टर वायकॉम-18 है। अबू धाबी टी10 लीग सभी मैच कलर्स सिनेप्लेक्स एसडी (हिंदी), कलर्स सिनेप्लेक्स एचडी (इंग्लिश), रिश्ते सिनेप्लेक्स (हिंदी) पर सीधा प्रसारण किया जाएगा। अबू धाबी टी10 लीग के सभी मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग देखने के लिए वूट और जियो सिनेमा एप पर देख सकते हैं।