तरसते रह गए धाकड़ धाकड़ बल्लेबाज, 140 किलो के खिलाडी ने 22 छक्के ठोक जड़ा T20 में दोहरा तूफानी शतक – वीडियो

140 किलो के खिलाडी ने 22 छक्के ठोक जड़ा T20 में दोहरा तूफानी शतक

कैरिबियाई धकड़ ऑलराउंडर खिलाड़ी रहकीम कोर्नवाल ने अमेरिका में एक टी20 टूर्नामेंट मैच के दौरान मात्र 77 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 205 रन ठोक दिये अपने इस दोहरे शतक मे उन्होने 22 छक्के और 17 चौके भी लागये । अमेरिका मे खेले जा रहे अटलांटा ओपन टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट में अपनी टीम अटलांटा फायर की ओर से खेलते हुए रहकीम कॉर्नवाल ने अपनी टीम को 172 रन से विशाल जीत दिलाई।

रहकीम कोर्नवाल ने 205 की तूफानी पारी खेला

गुरुवार की सुबह देश के जाने-माने आंकड़ेबाज मोहनदास मेनन ने इस खबर को ट्वीट करते हुए लिखा कि , “वेस्ट इंडीज टीम के धाकड़ खिलाड़ी रहकीम कॉर्नवाल ने महज 77 गेंदों पर नाबाद 205 (स्ट्राइक रेट 266.23) ठोके, जिसमें 22 छक्के और 17 चौके शामिल थे । इस टूर्नामेंट मे विनिंग टीम को 75,000 डॉलर इनाम के तौर पर दिए जाएंगे। ” इस मैच मे कॉर्नवाल के 205 रन नॉट आउट के अलावा स्टीवन टेलर ने 53 और समी असलम ने नाबाद भी 53 रन बनाए। पहले बल्लेबाजी करते हुए अटलांटा फायर की टीम ने 20 ओवर में 326 रन बनाये। वही दूसरी ओर इस लक्ष्य के जवाब में स्क्वायर डाइव आठ विकेट पर 154 रन ही बना सकी। 140 किलाग्राम वजन और 6 फीट 6 इंच लंबे कद के रहकीम कॉर्नवाल क्रिकेट जगत के सबसे वजनी बल्लेबाज हैं। । कोई भी क्रिकेट बैट उनके हाथ में खिलौना जैसा प्रतीत होता है।

रहकीम कोर्नवाल 51 रन देकर 8 विकेट भी ले चुके है

दुनिया के सबसे वजनी खिलाड़ी कॉर्नवाल ने हाल ही में कहा था कि “उनकी सिक्स हिटिंग एबीलिटी नेचुरल है और वह खुद को 360 डिग्री प्लेयर मानते हैं।आत्मविश्वास ही उनकी सफलता की कुंजी है। उन्होंने आगे बताया कि “जब आप खुद को बैक करते हैं तो आपको असफलता से घबराना नहीं चाहिए। सब कुछ इस बात पर निर्भर करता है कि आप किस तरह से बाउंस बैक करते हैं।” रहकीम कोर्नवाल फर्स्ट क्लास क्रिकेट कैरिअर की बात करें तो उन्होंने उन्होने 76 मैचों में 2695 रन ठोकने के अलावा 354 विकेट भी लिए हैं, जबकि गेंदबाजी करते हुए 51 रन देकर 8 विकेट लेने का बेस्ट बॉलिंग है। उन्होंने वेस्टइंडीज के घरेलू सीरीज के लिस्ट-ए में 1350 रन बनाए, जबकि 62 विकेट झटके हैं। टी-20 करियर में उन्होंने 66 मैच खेले हैं, जबकि 1146 रन बनाए हैं। रहकीम कोर्नवाल को बल्लेबाजी के अलावा स्पिन गेंदबाजी भी महारत हासिल हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top