भारतीय टीम में बने रहने के लिए सीनियर खिलाड़ी हो या जूनियर खिलाड़ी सभी के लिए एक ही रास्ता होता है वह है अपने खेल का सही प्रदर्शन करना। इस समय भारतीय टीम बांग्लादेश के साथ टेस्ट सीरीज खेल रही है। लेकिन टेस्ट फॉर्मेट में से कुछ खिलाड़ियों को सही प्रदर्शन न कर पाने पर टीम से बाहर कर दिया गया था, और खिलाड़ियों को बेहतरीन प्रदर्शन करने को कहां गया था। लेकिन इसी बीच एक खिलाड़ी ने रणजी ट्रॉफी में बेहतरीन प्रदर्शन करके भारतीय टीम में वापसी करने का इरादा पक्का कर लिया है।
यह खिलाड़ी करेंगे भारतीय टीम में वापसी
भारतीय क्रिकेट टीम में टेस्ट फॉर्मेट में अजिंक्य रहाणे अपने बेहतरीन प्रदर्शन से जल्द ही वापसी करेंगे। इस बार रणजी ट्रॉफी में भारतीय टीम के सबसे अनुभवी बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे मुंबई टीम की तरफ से खेल रहे हैं। हाल ही में हैदराबाद के खिलाफ खतरनाक पारी खेलते हुए शतक जड़ा है। जिसके बाद उनके प्रदर्शन को देख भारतीय टीम में वापसी करने का संकेत दे दिया है।
अजिंक्य रहाणे के फॉर्म में वापस आने के बाद भारतीय टीम को कई सारे फायदे हो सकते हैं। क्योंकि अगले साल भारतीय क्रिकेट टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार टेस्ट मैच खेलना है। जिसमें अजिंक्य रहाणे एक बेहतर बल्लेबाज के रूप में साबित हो सकते हैं।
फ्लॉप बल्लेबाजी के कारण टीम से बाहर कर दिए गए थे
अजिंक्य रहाणे को खराब बल्लेबाजी के कारण भारतीय टीम के टेस्ट फॉरमैट से इस साल बाहर कर दिया गया था। अजिंक्य रहाणे ने अपना आखिरी टेस्ट मैच इसी साल के जनवरी में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेला था। जिसके बाद से भारतीय टीम की प्लेइंग स्क्वाड से बाहर रहे । लेकिन बांग्लादेश सीरीज के लिए जब खिलाड़ियों का चयन हुआ था तब टीम के चीफ सिलेक्टर चेतन शर्मा ने कहा था कि,
हम अजिंक्य रहाणे पर नजर बनाए हुए हैं। वह हमारे प्लान में भी हैं। रहाणे घरेलू टूर्नामेंट में काफी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं लेकिन उनकी फिटनेस पर भी हम ध्यान दे रहे हैं। हम लगातार रहाणे के संपर्क में है ।ऐसे में रहाणे का यह शानदार प्रदर्शन उनको भारतीय टीम में वापसी करा सकता है।
मुश्किल परिस्थितियों में भी कई मैच जिताया है रहाणे ने
अजिंक्य रहाणे भारतीय टीम को कई बार मुश्किल परिस्थिति में अकेले ही मैच जिताया है। अजिंक्य रहाणे ने भारत के लिए कुल 82 टेस्ट मैच खेले हैं जिनमें से इन्होंने 4931 रन बनाया है। इसमें इनके 12 शतक भी शामिल हैं। अजिंक्य रहाणे ने भारतीय टीम के लिए कई मैच में कप्तानी भी की है। जब भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ साल 2020 में सीरीज खेला था, तो उसमें 2_1 से भारतीय टीम ने सीरीज को अपने नाम किया था। इस सीरीज में अजिंक्य रहाणे ही टीम की कप्तानी की जिम्मेदारी संभाले थे।