जिस तरह से आईपीएल सीजन 15 के 67वे मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और गुजरात टाइटंस के बीच खेला गया है, यह देखना काफी रोचक रहा है I इस मैच में गुजरात टाइटंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 168 रन बनाए थे I उसके बाद विराट कोहली और हाफ डु प्लेसिस की साझेदारी की दम पर बेंगलुरु ने 8 गेंद पहले ही 8 विकेट से इस मैच को अपने नाम कर लिया I
इस मैच में कैप्टन फाफ डु प्लेसिस और विराट कोहली की पारी बहुत शानदार रही थी I इसके बाद जब मैच खत्म हुआ तो उन्होंने इस विषय में कई सारी बात की और साथ ही दिल्ली की हार के बारे में बात करते हुए रोहित शर्मा की भी काफी तारीफ की है I
इस मैच में उन्होंने कई बड़े खिलाड़ियों के लिए भी बात कही है I इसके साथ ही उन्होंने इन खिलाडी की दोबारा बेहतरीन प्रदर्शन की वापसी का जिक्र भी किया है I जिसमें विराट कोहली भी है जिन्होंने आठ चौके और दो छक्के लगाकर इस टीम में बेहतरीन प्रदर्शन किया था I साथ ही उन्होंने बताया कि विराट कोहली को काफी भावनात्मक भी बताया है I
उन्होंने जिक्र करते हुए कहा कि “हम लगातार अपने खिलाड़ियों से बात कर रहे थे अधिकतर सीजन हमेशा नहीं कर सके जो हम करना चाहते थे I इस तरह से हमें इंतजार था कि विराट कोहली कितना इमोशनल है मैं जानता हूं मैं बस उनको पंपअप कर रहा था I क्योंकि उनके अंदर काफी इमोशन थी उनकी इस एनर्जी को देख कर बहुत अच्छा लगा है I
प्लेसिस ने रोहित शर्मा की की तारीफें
इस समय रॉयल चैलेंज बेंगलुरु इस जीत के साथ टॉप फॉर में पहुंच चुकी है I लेकिन मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स मैच में अगर आपने जीत दर्ज करती है तो, RCB का प्लेऑफ में पहुंचना संभव हो सकता है I
फाफ डु प्लेसिस ने कहा है कि, अब दिल्ली की हार के लिए लो रोहित शर्मा के ऊपर निगाहें टिकी हुई है I उम्मीद है कि वह दिल्ली को बड़ी जीत से हरा पायेगे I अगर वह दिल्ली को हराने में वह सफल हो जाते है, तो उनकी टीम को प्ले आफ में पहुंचने का मौका मिल जाएगा I नंबर 4 के लिए आरसीबी और दिल्ली के बीच इस समय जंग छिड़ी हुई है अब देखना यह है कि किस तरह से रोहित की टीम प्रदर्शन कर पाती है I
क्या आप जानते है
महिला आईपीएल के टीमों का हुआ ऐलान, जाने कितनी टीमें,और कब होगा कौन सा मैच