16 सितंबर को कोलकाता के ईडन गार्डन में लीजेंड्स लीग क्रिकेट 2022 आगाज इंडिया महाराजा बनाम वर्ल्ड जायंट्स के बीच हुआ इंडिया महाराजा की ओर से इंडिया महाराजा ने तन्मय श्रीवास्तव और यूसुफ पठान के शानदार खेल के बदौलत वर्ल्ड जायंट्स के विरुद्ध छह विकेट की से मैच जीत लिया
इंडिया महाराजा के लिए सर्वाधिक पांच विकेट पंकज सिंह ने लिए
कोलकाता के मैदान में हुए इस मैच में वर्ल्ड जायंट्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया . वर्ल्ड जायंट्स की तरफ से औ केविन ओ’ब्रायन ने सलामी बल्लेबाजी करते हुए 9 चौकों और एक छक्के की सहायता से 31 गेंदों में 52 रनों की विस्फोटक पारी खेली, वर्ल्ड जायंट्स के लिए कप्तानी कर रहे जैक्स कैलिस केवल 12 रन बनाकर आउट हुए ,दिनेश रामदीन (42*) और थिसारा परेरा (23) ने उपयोगी पारी खेलते हुए वर्ल्ड जायंट्स को 20 ओवरों में आठ विकेट के नुकसान पर 170 रनों का स्कोर खड़ा करने में मदद की। इंडिया महाराजा के लिए सर्वाधिक पांच विकेट पंकज सिंह ने लिए, जबकि जोगिंदर शर्मा, हरभजन सिंह और मोहम्मद कैफ ने एक एक विकेट झटके
यूसूफ पठान ने छक्के के साथ मैच को किया खत्म
लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंडिया महाराजा टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही . वीरेंदर सहवाग ने अपना ना विकेट 4 रन बनाकर जल्द गंवा दिया। । उनके बाद पार्थिव पटेल 18 और मोहम्मद कैफ 11 रन बनाकर आउट हो गए। उसके बाद युसूफ पठान तन्मय श्रीवास्तव ने धाकड़ बल्लेबाजी की। श्रीवास्तव 39 गेंद में आठ चौकों और एक छक्के की मदद से 54 रन बनाकर आउट हुए। 54 रनों की पारी खेलने के बाद टिम ब्रेसनैन को 18वें ओवर में अपना विकेट गंवा बैठे युसूफ पठान ने 35 गेंद में 5 चौके और 2 छक्कों से नाबाद 50 रन बनाए। इरफ़ान पठान ने 9 गेंद में 3 छक्कों से 20 रन बनाए।अंत में युसूफ पठान (50*) ने छक्के के साथ मैच का समापन किया। इस तरह इंडिया महाराजा ने आठ गेंद पहले 6 विकेट से मैच जीत लिया। टिम ब्रेसनैन ने वर्ल्ड जायंट्स के लिए सर्वाधिक तीन विकेट चटकाएं, जबकि फिदेल एडवर्ड्स के खाते में एक सफलता आई।