हमेशा से इनदिनों आलोचनाओं के शिकार रहे ऋषभ पंत सब कुछ भूलकर अपने क्रिकेट काफी सुधर किया है लगातार फॉर्म में चल रहे इस खिलाडी ने एक बार फिर कारनामा कर दिखाया इंग्लैंड की धरती पर जूझती हुयी टीम इंडिया को उबार कर एक मजबूत स्तिथि की तरफ ला कर के हम बता दे आपको की भारत पहले बैटिंग करते हुए अपनी आधी टीम गँवा दी थी बताते चले आपको की टॉस हारकर 100 रन के भीतर ही अपने पांच बल्लेबाज शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, हनुमा विहारी, विराट कोहली और श्रेयस अय्यर को खो दिया था उसके बाद ऋषभ पंत ने एकदिवसीय मुकाबले के अणडज में 111 गेंदों में 19 चौके और 4 छक्कों की मदद से 146 रन की पारी खेली। इसी के साथ ही खिलाड़ी का स्ट्राइकरेट भी 131.53 का था।
जडेजा ने भी किया सबकी बोलती बंद
वहीं बात करें ऑल राउंडर खिलाड़ी रविंद्र जडेजा की तो उन्होंने कठिन परिस्थितियों में पंत का भरपूर साथ दिया और 163 गेंदों में 10 चौकों की मदद से 83 रन बनाकर नाबाद लौटे। भारतीय टीम के इन्हीं दो खिलाड़ियों के दम कर भारतीय टीम ने 330 रन का आंकड़ा पार किया। जोकि 32 साल बाद अब अपने आप में ऐतिहासिक है। ऋषभ पंत और रविंद्र जडेजा के बीच छठे विकेट के लिए 222 रन की साझेदारी हुई। जो इंग्लैंड में भारत की छठे विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी है।
आइये देखते है पहले दिन का तूफानी वीडियो
आप इन दोनों खिलाडियों के प्रतिभा के सामने क्या कहेंगे कमेंट करके अवश्य बताएं। क्या जडेजा आज शतक लगा पाएंगे।