भारतीय क्रिकेट टीम को एक और नया तीसरा पांड्या क्रिकेटर मिल गया है जिसने अपनी तूफानी बल्लेबाजी से सभी का ध्यान आकर्षित कर लिया है। इस बल्लेबाज ने महज अपने 19 गेंदों में 83 रनों की असफल पारी खेलकर भी अपनी काबिलयत को दिखाया है इस बल्लेबाज की पारी को देख कर युवराज सिंह के एक ओवर में 6 छक्के लगाने वाली पारी ताजा हो गयी ।
पॉन्डिचेरी मे चल रहे टी10 लीग में पैट्रियट टीम के के प्लेयर कृष्णा पांड्या ने ऐसा धावा बोला कि विपक्षी टीम रॉयल्स के खिलाफ एक ओवर में 6 छक्के कूट दिए। रॉयल्स vs पैट्रियट के मैच में कृष्णा पांड्या ने यह कुटाई दूसरी पारी के छठे ओवर में किया। रॉयल्स टीम के 157 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए पैट्रियट ने पांच ओवर में मात्र 41 रन ही बना थे पाये और आखिरी बचे हुए 5 ओवर में 117 रन की दरकार थी।
कृष्णा पांड्या ने छठे ओवर फेकने आए में नितेश ठाकुर को अपना निशाना बनाया और उनकी सभी छह गेंदों पर छह लंबे लंबे छक्के जड़ दिए। पांड्या ने मात्र 19 गेंदें खेलकर 12 सिक्स और दो फोर की मदद से 83 रन बनाए, हालांकि उनकी टीम 10 ओवर में 153 रन ही बना सकी और चार रन से इस मैच मे हार मिली । अपनी इसी तूफानी पारी के लिए पांड्या को मैन ऑफ द मैच चुना गया।
6️⃣6️⃣6️⃣6️⃣6️⃣6️⃣
He has done the unthinkable! #KrishnaPandey shows what’s possible with his heart-stirring hits!
Watch the Pondicherry T10 Highlights, exclusively on #FanCode 👉 https://t.co/GMKvSZqfrR pic.twitter.com/jfafcU8qRW
— FanCode (@FanCode) June 4, 2022
पुड्डुचेरी टी10 लीग में पैट्रिऑटस और रॉयल्स की टीम के बीच खेले गये इस मुक़ाबले में कृष्णा पांड्या की तूफानी बल्लेबाजी का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल और पसंद किया जा रहा है, जिसमें पैट्रिऑट्स के लिये खेलने वाले कृष्णा पांड्या ने एक ही ओवर में 6 लगातार छक्के लगा कर T10 लीग मे रेकॉर्ड बनाने का काम किया है ।