कल का मुकाबला काफी रोमांचक साबित हुआ। टीम इंडिया ने अफगानिस्तान को हराकर अपने एशिया कप का अंत किया है। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में दो विकेट पर 212 रन बनाए थे। जवाब में अफगानिस्तान की टीम 20 ओवर में आठ विकेट पर 111 रन ही बना सकी। उसके लिए इब्राहिम जादरान ने सबसे ज्यादा नाबाद 64 रन बनाए। मुजीब उर रहमान ने 18 और राशिद खान ने 15 रन की पारी खेली। भारत के लिए भुवनेश्वर कुमार ने सर्वाधिक पांच विकेट लिए। अर्शदीप सिंह, रविचंद्रन अश्विन और दीपक हुड्डा को एक-एक सफलता मिली। इससे पहले भारत की पारी में विराट कोहली ने शानदार शतक लगाया। उन्होंने 122 रन की नाबाद पारी खेली।
विराट कोहली का यह 71वां शतक
अफगानिस्तान के खिलाफ कल के मैच में इन्होंने शानदार शतक जड़ते हैं। इनके बल्ले से शतक काफी लंबे समय बाद नज़र आता है। विराट कोहली के शतक का काफी लंबे समय से इंतजार कर रहे थे। लेकिन उन्होंने इस बेसब्री को तोड़ दिया है। एक प्रेजेंटेशन के दौरान विराट कोहली कहते हैं कि, मेरे बल्ले से जल्द ही शतक आएगा। टेस्ट और वनडे को छोड़कर ये शतक टी20 फ़ॉर्मेट में आएगा।
देखे भारत की जीत पर फैंस का रिएक्शन किस प्रकार है।
लोगों द्वारा ट्वीट किए गए फोटो और वीडियो को देख सकते हैं कि किस प्रकार….
इसी के साथ विराट ने लगाई रिकॉर्ड की छड़ी
1. विराट कोहली ने आज इंटरनेशनल क्रिकेट में अपना 71वां शतक लगाया है।
2. विराट कोहली ने आज टी20 इंटरनेशनल मैच में अपना पहला शतक लगाया है।
3. विराट कोहली ने आज टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने
3500 रन पूरे किए, वो ऐसा करने वाले विश्व क्रिकेट और भारतीय क्रिकेट दोनों के दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं। पहले नंबर पर रोहित शर्मा मौजूद हैं।
4.122* विराट कोहली आज
118 रोहित शर्मा बनाम श्रीलंकाई इंदौर 2017
117 सूर्यकुमार यादव बनाम इंग्लैंड नॉटिंघम 2022
111* रोहित शर्मा बनाम वेस्टइंडीज लखनऊ 2018
110* केएल राहुल बनाम वेस्टइंडीज लॉडरहिल 2016
5. टी20 में विराट कोहली का सर्वोच्च स्कोर
122(61)* भारत बनाम अफगानिस्तान दुबई 2022
113(50) आरसीबी बनाम पीबीकेएस बेंगलुरु 2016
109(55) आरसीबी बनाम जीएल बेंगलुरु 2016
108(58)*आरसीबी बनाम आरपीएस बेंगलुरु 2016
100(63)*आरसीबी बनाम जीएल राजकोट 2016
100(58) आरसीबी बनाम केकेआर कोलकाता 2019
6. विराट कोहली ने आज टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 100 छक्के पूरे कर लिए हैं।
7. विराट कोहली ने आज इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 250 छक्के पूरे कर लिए हैं।