टी20 मैच इतिहास में अब तक 5 मैच ऐसे भी हुए हैं, जिनमें एक ही इनिंग में 2 बल्लेबाजों ने सेंचुरी बनाई है। इसमें से दो मैच आईपीएल में भी हो चुका है।टी20 क्रिकेट का क्रेज दिनो दिन बढ़ता ही जा रहा है। दुनिया मे अब ऐसे भी क्रिकेटर हैं जो T20क्रिकेट ही खेला करते हैं।
एक ही पारी के 2 खिलाड़ियों ने टी20 मैच में लगाया शतक
हम आपको उन 5 टी-20 मुकाबलों के बारे मे आज बताने जा रहे है जिनमें एक ही पारी में 2 बल्लेबाजों का शतक बना है ।
1-सनराइजर्स हैदराबाद vs रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ( साल 2019)-
साल 2019 आईपीएल मे पहले बल्लेबाजी करते सनराइजर्स हैदराबाद ने हुए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के विरुद्ध 2 विकेट खोकर 231 रन बनाए थे। इस मैच मे ओपेनर जॉनी बेयरस्टो ने 56 गेंदों पर 114 और डेविड वॉर्नर ने 55 गेंदों पर 100* रनों की तूफानी पारियां खेली थी। बैंगलोर को 113 रनों से हार झेलनी पड़ी थी।
2. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर vs गुजरात लायंस (साल 2016):
साल 2016 के आईपीएल में गुजरात लायंस के विरुद्ध खेलते हुए में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 248 रन 3 विकेट खोकर का स्कोर खड़ा किया था। इस मुक़ाबले में विराट कोहली ने 109 (55) और एबी डिविलियर्स ने सर्वाधिक 129*(52) और रनों की पारियां खेली थी। गुजरात लायंस को इस मैच मे 144 रनों के बड़े अंतर से हार का सामना करना पड़ा था।
3.रंगपुर राइडर्स vs चिट्टगोंग वाइकिंग्स (साल 2019):
साल 2019 बांग्ला देश प्रीमियर लीग में रंगपुर राइडर्स ने 234 रनों का स्कोर बनाया था। इस मैच मे एलेक्स हेल्स (48 गेंदों पर 100) और रिली रूसो (51 गेंदों पर 100*) दोनों ने सेंचुरी ठोकी । इस मुक़ाबले मे भी चिट्टगोंग वाइकिंग्स को 74 रनों से हार का सामना करना पड़ा था।
4. ग्लूसेस्टरशायर vs मिडलसेक्स (साल 2011):
इंगलेंड केT20 ब्लास्ट के टूर्नामेंट में 26 जून 2011 खेले गए मैच में ग्लूसेस्टरशायर की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 254 रन बनाए थे, इस मैच मे केविन ओ’ब्रायन ने 119 (52) और हैमिश मार्शल ने 102 (54) रनों की शतकीय पारियाँ खेली थी। इस मुक़ाबले मे मिडलसेक्स को 102 रनों के बड़े अंतर से हार का सामना करना पड़ा था।
5. चेक रिपब्लिक vs बुल्गारिया (साल 2022):
वालेट्टा कप मे 12 मई चेक रिपब्लिक ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 2 विकेट खोकर 258 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। इस मुक़ाबले मे शाबावून दवीजी और डाइलन स्टेनने क्रमशः 115*(59) और 106 (55) रनों की शतकीय पारियाँ खेली। बुल्गारिया को इस मैच में 88 रनों से हार का सामना करना पड़ा था।