1. एम एल लुइस
साउथ अफ्रीका टीम के पूर्व गेंदबाज एम एल लुइस ने साल 2006 में ऑस्ट्रेलिया टीम के खिलाफ वनडे मुकाबले में 10 ओवर की गेंदबाजी में 113 रन पिटवा दिए थे। वनडे के इतिहास में सबसे अधिक रन खर्च कराने वाले गेंदबाज एमएल लुइस का नाम आता है।
2. वहाब रियाज
पाकिस्तान टीम के तेज गेंदबाज वहाब रियाज ओडीआई में सबसे अधिक रन खर्च करने के लिस्ट में नंबर दूसरे पायदान पर आते हैं। वहाब रियाज ने साल 2016 में इंग्लैंड टीम के खिलाफ वनडे के 10 ओवर में गेंदबाजी करते हुए 110 रन पिटवा दिए थे।
3. राशिद खान
अफगानिस्तान के बेहतरीन ऑलराउंडर खिलाड़ी और दुनिया के खतरनाक गेंदबाजों में से एक राशिद खान का नाम भी सबसे अधिक रन वनडे में पिटवा ने के लिस्ट में शामिल है। राशिद खान ने साल 2019 में इंग्लैंड टीम के नोहर की गेंदबाजी में 110 रन पिटवा दिए थे।
4. फिलीप बॉइस्वेन
नीदरलैंड टीम के गेंदबाज फिलिप बॉइस्वेन ने साल 2022 में इंग्लैंड टीम के खिलाफ वनडे मुकाबला खेलते हुए 10 ओवर की गेंदबाजी में 108 रन खर्च करवाया था।
5. भुवनेश्वर कुमार
भारतीय टीम के बेहतरीन गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार भी सबसे अधिक रन खर्च करवाने के लिस्ट में शामिल है। साल 2015 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे मुकाबले में भुवनेश्वर कुमार ने 10 ओवर की गेंदबाजी में 106 रन पिटवा दिए थे।
6. नुवान प्रदीप
श्रीलंका टीम के गेंदबाज नुवान प्रदीप ने भारतीय टीम के खिलाफ साल 2017 मैं वनडे मुकाबले में खेलते हुए 10 ओवर की गेंदबाजी में 106 रन खर्च करवाया था।
7. जैकब डफी
न्यूजीलैंड टीम के तेज गेंदबाज जैकब डफी ने वनडे के मुकाबले में अपने 10 ओवर की गेंदबाजी में 100 रन पिटवा दिए थे।