NZ VS WI :वेस्टइंडीज और न्यूजीलैंड के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला बारबाडोस में खेला जाएगा। सीरीज का पहला मैच वेस्टइंडीज ने जीता था । न्यूजीलैंड टीम ने दूसरा वन डे मैच जीतकर सीरीज मे अच्छी तरीके से वापसी की है। इस सीरीज मे न्यूजीलैंड की बैटिंग और बॉलिंग दोनों ही काफी संतुलित नज़र आ रही है। इसलिए न्यूजीलैंड की टीम के तीसरा मैच जीतने के लिए ज्यादा अवसर है ।न्यूजीलैंड- कीवी कप्तान केन विलियमसन चोटिल होने के कारण दूसरा वनडे मुकाबला नहीं खेल सके थे, लेकिन तीसरे मैच में उनकी उपलब्धता पर कोई अपडेट नहीं मिला है।
न्यूजीलैंड vsवेस्ट इंडीज- मैच से जुड़ी जानकारी
दिन – रविवार, 21 अगस्त 2022
समय – 11: 30 PM
जगह – केंसिंगटन ओवल, ब्रिजटाउन
NZ VS WI अब तक आमने सामने
कुल – 67
वेस्टइंडीज – 31
न्यूजीलैंड – 29
बेनतीजा – 07
न्यूजीलैंड vsवेस्ट इंडीज पिच रिपोर्ट –
यह पिच तेज गेंदबाजों और बल्लेबाज दोनों के अनुकूल है हालांकि शुरुआत में इस पिच पर तेज गेंदबाजों को काफी मदद प्राप्त होती है टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करना इस पिच पर सही निर्णय रहेगा। आसमान में हल्के बादल छाए रहेंगे, हल्की बारिश होने की संभावना है। तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है।
न्यूजीलैंड vsवेस्ट इंडीज संभावित प्लेइंग 11
वेस्टइंडीज – शाई होप (विकेटकीपर), ब्रैंडन किंग, काइल मेयर्स, शरमाई ब्रुक्स, निकोलस पूरन (कप्तान), कीसी कार्टी, जेसन होल्डर, अकील हुसैन, अल्जारी जोसेफ, केविन सिंक्लेयर, यानिक कैरिया
न्यूजीलैंड – मार्टिन गप्टिल, फिन एलन, केन विलियमसन (कप्तान)/ग्लेन फिलिप्स, डेवॉन कॉनवे, टॉम लेथम(विकेटकीपर), डेरिल मिचेल, जिमी नीशम/ईश सोढ़ी, मिचेल सेंटनर, मिचेल ब्रेसवेल, टिम साउथी, ट्रेंट बोल्ट
ड्रीम 11 टीम 1:
विकेटकीपर;शाई होप
बल्लेबाज: डेवोन कॉनवे,शमरह ब्रूक्स, केन विलियमसन
आल राउंडर; माइकल ब्रेसवेल,मिशेल सेंटनर,जेसन होल्डर
गेंदबाज; टिम साउथी, अल्जारी जोसेफ, अकील होसेन, ट्रेंट बोल्ट
ड्रीम 11 टीम 2-
विकेटकीपर;शाई होप
बल्लेबाज: डेवोन कॉनवे,शमरह ब्रूक्स, मार्टिन गप्टिल
आल राउंडर; माइकल ब्रेसवेल,डेरिल मिशेल,जेसन होल्डर
गेंदबाज; टिम साउथी, अल्जारी जोसेफ, अकील होसेन, ट्रेंट बोल्ट