वर्ल्ड कप से पहले न्यूजीलैंड की धरती पर तीन देशो की टी20 ट्राई सीरीज खेला जा रहा है, इस ट्राई सीरीज मे न्यूजीलेंड बांग्लादेश और पाकिस्तान की टीम खेल रही है । सीरीज का पांचवां मैच न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के टीमों के बीच खेला गया है। इस सीरीज में बांग्लादेश का खराब प्रदर्शन जारी है. न्यूजी लेंड के हाथो बांग्लादेश को 48 रनों से करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा। पहले बैटिंग करते हुए 208 रन के उत्तर मे में बांग्लादेश की टीम मात्र 160 पर ही सिमट सी गयी । .
शकीब उल हसन 70 रनों की पारी बेकार हुई
बांग्लादेश पर न्यूजीलैंड की इस जीत में विकेट कीपर बल्लेबाज ग्लेन फिलिप्स और डेवन कॉनवे ने हाफ सेंचुरी जड़ा. इस मैच मे फिलिप्स ने तूफानी बैटिंग करते हुए टीम को जीत दिलाया । . सलामी बल्लेबाज कॉनवे ने सबसे अधिक 64 रनों की पारी खेली है, वहीं दूसरी ओर उनका साथ देते हुए ग्लेन फिलिप्स के बल्ले से भी 60 रन बनाए । बांग्लादेश की टीम 209 रन का पीछा करते हुए सिर्फ 160 रनों तक ही पहुंच सकी । शाकिब अल हसन ने सबसे ज्यादा 44 गेंदों पर 70 रनों की पारी खेली है, लेकिन वह अकेले ही संघर्ष के कारण टीम को जीत नहीं दिला पाये । मैच मे अंत मे बंगला देश को 48 रनों से हार का सामना करना पड़ा हैआइये एक नजर डालते दोनों टीमों के बीच बने कुछ नए रेकॉर्ड के बारे –
ग्लेन फिलिप्स ने रन बनाने के मामले मे सूर्य कुमार यादव को पीछे किया
1. टी20 क्रिकेट में सबसे अधिक रन बनाने के मामले में ने न्यूजी लेंड के बल्लेबाज डेवन कॉनवे ने अफिफ हुसैन को पीछे छोड़ दिया है। अफिफ टी20 में 897 रन बनाए हैं, लेकिन अब कॉनवे 927 रन बना चुके हैं।
2. न्यूजी लेंड के बल्लेबाज ग्लेन फिलिप्स इस मैच में सिर्फ 24 गेंदों पर 60 रनों की पारी खेल कर सूर्यकुमार यादव को पीछे छोड़ दिया है। टी20 में सूर्यकुमार 1045 रन बनाए हैं, लेकिन अब ग्लेन फिलिप्स के नामा 1065 रन हो गए हैं।
3. लिटन दास इस मैच में सिर्फ 23 रन कर कैलम मैक्लोड को पीछे छोड़ दिया है। मैक्लोड टी20 में 1190 रन बनाए हैं, लेकिन अब लिटन दास के नाम 1192 रन हो गए हैं।
4. शाकिब अल हसन न्यूजीलैंड के खिलाफ इस मैच में 70 रनों की पारी खेल कर डेविड मिलर को पीछे छोड़ दिया है। मिलर टी20 में 2069 रन बनाए हैं, लेकिन अब शाकिब के नाम 2131 रन हो गए हैं।
5. अफिफ हुसैन इस मुकाबले में सिर्फ 4 रन बना कर रूट को पीछे छोड़ दिया है। रूट टी20 में 893 रन बनाए हैं, लेकिन अब अफिफ के नाम 897 रन हो गए हैं।
6. ग्लेन फिलिप्स इस मैच में 60 रनों के साथ बांग्लादेश के खिलाफ टी20 क्रिकेट में अपनी सबसे बड़ी पारी खेली है।
7. फिलिप्स इस मुकाबले में 60 रन बनाते ही साल 2022 में सबसे अधिक रन बनाने के मामले में मोई अली को पीछे छोड़ दिया है।
8 लिटन दास इस मैच में 23 रन बना कर ऋषभ पंत को पीछे छोड़ दिया है। पंत टी20 में इस साल 338 रन बनाए हैं, लेकिन अब लिटन दास के नाम 348 रन हो गए हैं।
9. एडम मिल्ने इस मैच में तीन विकेट झटके हैं, इसी के साथ टी20 में सबसे अधिक विकेट लेने के मामले में उन्होंने आशीष नेहरा को पीछे छोड़ दिया है। नेहरा टी20 में 24 विकेट हासिल किया है, लेकिन अब मिल्ने के नाम 35 विकेट हो गए हैं।
10. मोहम्मद सैफुद्दीन इस मैच में दो विकेट चटका कर शार्दुल ठाकुर को पीछे छोड़ दिया है। टी20 में ठाकुर के नाम 33 विकेट दर्ज है, लेकिन अब सैफुद्दीन 34 विकेट ले चुका है।