पाकिस्तान की टीम बाबर आजम की कप्तानी में इस समय नीदरलैंड के दौरे पर है। कल यानि मंगलवार (16 अगस्त) को खेले गए पहले वनडे मैच में पाकिस्तान की टीम मे नीदरलैंड को 16 रनों से हरा दिया। इसके साथ ही पाकिस्तान ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान की टीम फखर जमां के शतक और कप्तान बाबर आजम की हाफ सेंचुरी की बदौलत 50 ओवर में 6 विकेट पर 314 रन का स्कोर खड़ा किया। टीम के टॉप ऑर्डर के बल्लेबाजों ने अच्छे प्रदर्शन के दम पर 300 का विशाल स्कोर खड़ा करने मे सफलता अर्जित किया । पाकिस्तान के 314 रनों के जवाब में नीदरलैंड ने भी शानदार प्रदर्शन किया और 8 विकेट के नुकसान पर 298 रन बनाए।
शादाब खान ने सबसे रोहित शर्मा का रेकॉर्ड तोड़ दिया
टीम के उप-कप्तान शादाब खान ने 28 गेंदों पर आतिशी नाबाद 48 रन ठोके. शादाब खान ने इस साल 6 सबसे ज्यादा सिक्स मारने का रोहित शर्मा का रेकॉर्ड तोड़ दिया । इनके जबरदस्त पारियों की बदौलत पाकिस्तान 300 रन के पार पहुंच गया. शादाब खान के अलावा पाकिस्तान की ओर से सलामी बल्लेबाज फखर जमां ने वनडे केरियर में अपना 7वां शतक ठोका. उन्होंने 100 की स्ट्राइक रेट से 109 गेंदों पर 109 रन बनाए. इनके साथ ही कप्तान बाबर आजम ने भी 85 गेंदों पर 74 रन ठोके.
अंतिम ओवर मे नसीम शाह ने मैच का रुख पलट दिया
315 रन का पीछा करने उतरी नीदरलैंड की टीम काफी संघर्ष करते हुए मंजिल के बेहद करीब 298 रन पर ही रुक गयी . भारतीय मूल सलामी बल्लेबाज विक्रमजीत सिंह नेदरलैंड्स की ओर से ने 98 गेंदों पर 65 रन की धीमी पारी खेली. इनके बाद मध्य क्रम के बल्लेबाज कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स और टॉम कूपर ने अच्छे हाथ दिखाए. दोनों ने तेज-तर्रार पारी खेली. कूपर ने 54 गेंदों पर 65 रन बनाए जबकि एडवर्ड्स ने 60 गेंदों पर 71 रन बनाए पाकिस्तान की ओर से शानदार गेंदबाजी करते हुए .नसीम शाह ने 10 ओवर में 51 रन देकर 3 विकेट लिए. इसके अलावा तेज गेंदबाज हैरिस रउफ ने भी 10 ओवर में 67 रन देकर 3 विकेट हासिल किए. इस मुकाबले में पाकिस्तान के लिए नसीम शाह और आघा सलमान डेब्यू कर रहे थे
दोनों टीमें इस प्रकार थी
पाकिस्तान (प्लेइंग इलेवन): फखर जमान, इमाम-उल-हक, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), आघा सलमान, खुशदिल शाह, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद वसीम जूनियर, हारिस रऊफ, नसीम शाह
नीदरलैंड्स (प्लेइंग इलेवन): विक्रमजीत सिंह, मैक्स ओडॉड, टॉम कूपर, बास डी लीड, स्कॉट एडवर्ड्स (विकेटकीपर/कप्तान), तेजा निदामनुरु, लोगान वैन बीक, टिम प्रिंगल, आर्यन दत्त, वेस्ले बर्रेसी, विवियन किंग्मा