अगले वर्ष दक्षिण अफ्रीका में नए T20 लीग को आयोजन करने की योजना बनाई जा रही है । इस लीग के लिए आईपीएल टीम के मालिकों ने भी अभीरुचि दिखाई है । इसके कारण इस लीग का नाम भी आईपीएल के आधार पर ही दिया जा रहा है । इस लीग को आईपीएल जैसा भव्य बनाना मुश्किल है लेकिन फिर भी टीम के मालिक वही होंगे जो आईपीएल में टीम को खरीदे हैं।
साथ ही विदेश खिलाड़ी भी इस लीगका हिस्सा बनेंगे इसके लिए फ्रेंचाइजी की नीलामी बुधवार 13 जुलाई को बंद कर दिया गया है । माना जा रहा है कि सभी आईपीएल की टीमों ने इस में जमकर के निवेश किया है । मुंबई इंडियंस, चेन्नई सुपर किंग ,दिल्ली कैपिटल ,सनराइजर्स हैदराबाद, लखनऊ सुपर जॉइंट और राजस्थान रॉयल के इस लीग में फ्रेंचाइजी खरीदने की बात कही जा रही है । अगले साल की शुरुआत में दक्षिण अफ्रीका में आयोजन के लिए इस लीग को तैयार किया जा रहा है। इस लेख में सबसे बड़ी बोली MI और CSK ने लगाया है जो कि करीब ढाई सौ करोड़ रुपए का बताया जा रहा है ।
आईपीएल के ही मॉडल के अनुसार फ्रेंचाइजी को अगले 10 साल के लिए 10% का भुगतान करना पड़ेगा। मुंबई इंडियन ने कैपटाउन ,चेन्नई सुपर किंग जोहांसबर्ग , दिल्ली कपिटल्स प्रीटोरिया लखनऊ सुपर जॉइंट डरबन फ्रेंचाइजी और सनराइजर्स हैदराबाद एलिज़ाबेथ और राजस्थान रॉयल पार्ल शहर केई र अपनी टीम बनानी होगी
ऐसा माना जा रहा है बटलर और लिविंगस्टोन इंग्लैंड के मुख्य खिलाड़ी csk टीम के लिए खेलने को इच्छुक है । ब्रावों भी चेन्नई की टीम के साथ दिखाई दे सकते है
दक्षिण अफ्रीका टी20 लीग में आईपीएल टीमों के लिए शहर
मुंबई इंडियंस- केप टाउन
चेन्नई सुपर किंग्स- जोहान्सबर्ग
दिल्ली कैपिटल्स- सेंचुरियन
लखनऊ सुपर जायंट्स- डरबन
सनराइजर्स हैदराबाद- पोर्ट एलिजाबेथ
राजस्थान रॉयल्स- पार्ल