हम लोगों ने ऐसा देखा और सुना है कि लोग मंदिर जब जाते हैं तो पुराना जूता या चप्पल ही पहनना चाहते हैं, क्योंकि ऐसी जगहों पर जूते अक्सर गायब हुआ करते हैं, पर अभी एक नया सुनने को मिल रहा है कि आईपीएल मैच के दौरान केएल राहुल का जूता हुआ गायब।
आईपीएल का सातवां मैच चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपरजाइंट्स के बीच खेला गया। इस मैच में लखनऊ की टीम को जीत हासिल करने के लिए 211 रन की जरूरत थी, लक्ष्य को पाने के लिए कप्तान केएल राहुल पूरी कोशिश में थे,
इस मैच में केएल राहुल 26 बॉल पर 2 चौके तथा तीन छक्कों की सहायता से 40 रन बनाए, लेकिन इसी बैटिंग के दौरान केएल राहुल का जूता खो गया,
दरअसल यह घटना लखनऊ के पारी खेलने में पहले ओवर के दौरान हुई, सीएसके के लिए यह ओवर मुकेश चौधरी फेकने के लिए आए। इस ओवर की तीसरी बॉल पर केएल राहुल ने एक शॉट खेला, रन लेने के लिए जैसे ही वह पिच की तरफ भागे, पिच पर ओस होने के कारण केएल राहुल का जूता खुल गया,
और उन्हें पता भी नहीं चला और उनका जूता वहीं रह गया, तब थोड़ी देर के बाद क्विंटन डी कॉक ने राहुल की मदद की और उन्हें वह जूता वापस लाकर दिया, पर यह सारी घटना एक कैमरे में कैद हो गई, और अब यह फनी वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है।
इस मैच में सीएसके ने 211 रन बनाए तथा इन रनों का लक्ष्य का पीछा करते हुए लखनऊ की टीम ने अंतिम ओवर में मैच को अपने नाम किया। लखनऊ की टीम ने यह मैच 6 विकेट से जीता