हाल ही में भारतीय टीम बांग्लादेश द्वारा समाप्त करने के बाद, अगले साल यानी 3 जनवरी 2023 से श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेलेगी। इस दौरान टीम इंडिया के कप्तान हार्दिक पांड्या के हाथों में सौंपी गई है, वहीं उप कप्तानी का पद सूर्यकुमार यादव संभालेंगे।रोहित शर्मा चोटिल हैं, केएल राहुल पर्सनल काम की वजह से छुट्टी पर हैं। विराट कोहली के आराम देने पर सवाल उठे हैं। इन सबके बीच में विराट के बचपन के कोच राजकुमार शर्मा ने बड़ा बयान दिया है।
राजकुमार शर्मा ने दिया बड़ा बयान
विराट कोहली के बचपन के कोच राजकुमार शर्मा ने इंडिया न्यूज़ स्पोर्ट्स के साथ बातचीत करते हुए बड़ा बयान दिया है उन्होंने कहा है कि
“उनके T20 स्क्वाड से बाहर होने को लेकर अभी तक स्थिति साफ नहीं है। क्योंकि इसको लेकर ना तो कोई मेल है और ना ही कोई पुष्टि की गई है। हम नहीं जानते हैं कि उनको ड्राप किया गया है या वह खुद रेस्ट पर हैं। मुझे नहीं लगता कि यह कहना सही होगा कि उन्हें ड्रॉप किया गया है।“
T20 फॉर्मेट के इंटरनेशनल में है सबसे ज्यादा रन
वह आपको बता दें 2022 के सीजन में विराट कोहली ने T20 इंटरनेशनल में सबसे अधिक रन बनाने वाले लिस्ट में दूसरे स्थान पर मौजूद है। बता दें कि विराट कोहली ने 20 मुकाबले खेलते हुए 781 रन बनाए हैं। वहीं ऑस्ट्रेलिया में हुए टी20 वर्ल्ड कप में विराट कोहली ने भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए थे, उन्होंने 6 मैचों में 296 रन बनाने का काम किया था।