IND vs ZIM: “मै अब थक गया हूँ” जिम्बाब्वे के खिलाफ शर्मनाक हार से बचे केएल राहुल तो भर आईं आंखे, शुभमन गिल की तारीफों के बांधे पूल

KL RAHUL

जिम्बाब्वे के खिलाफ तीन मैचो की सीरीज मे पहले मैच में भारत ने जिम्बाब्वे को 10 विकेट से रौंद दिया था , इसके बाद के दूसरे वनडे में भी उन्होंने जिम्बाब्वे को एक तरफा 5 विकेट से हराया, लेकिन तीसरे और अंतिम मैच में भारत ने बहुत करीब जीत के आ गए जिम्बाब्वे टीम को 13 रनों से मात दी। पहले के दो वनडे मैचों में बड़े आराम से जीत दर्ज करने वाली भारतीय टीम को जिम्बाब्वेके खिलाफ अंतिम वनडे में बहुत संघर्ष के बाद जीत नसीब हुआ

जिम्बाब्वे के सिकंदर रजा की 115 रन की पारी हुई बेकार

टॉस जीत कर टीम इंडिया ने पहले खेलते हुए 8 विकेट पर 289 रन बनाए। इसेक जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए जिम्बाब्वे की टीम 49.3 ओवर में 276 रन बनाकर आउट हो गई। इंडिया ने यह मैच बहुत कम अंतर 13 रन से जीता। इस बार भी टॉस केएल राहुल ने जीता और पहले बैटिंग करने का निर्णय लिया था 289 रन के जवाब में जिम्बाब्वे की ओर से सीन विलियम्स और सिकंदर रजा के अलावा कोई बल्लेबाज बड़ा स्कोर नहीं बना सका था । सीन विलियम्स ने 46 गेंद पर 45 रन बनाए। सिकंदर रजा ने 115 रन की बड़ी पारी खेली। ब्रेड इवांस ने भी 28 रन बनाए। भारतीय गेंदबाजी की तरफ से आवेश खान ने सबसे अधिक 3 विकेट लिया। अक्षर पटेल, कुलदीप यादव और दीपक चाहर को भी 2-2 विकेट मिला।

टीम इंडिया के कप्तान के एल राहुल फिर हुए फिसड्डी

वहीं शिखर धवन ने 40 रन का योगदान दिया। कप्तान राहुल ने 46 गेंद पर 30 रन बनाए। शुरू मे धीमी बल्लेबाजी के बाद ईशान किशन और शुभमन गिल ने शतकीय साझेदारी करके स्कोर को 200 रन के पार पहुंचाया। सीरीज मे ईशान ने भी हाथ खोलते हुए पहला अर्धशतक लगाया। वे 61 गेंद पर 50 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद दीपक हुडा 1, संजू सैमसन 15 और अक्षर पटेल एक रन बनाकर आउट हुए। सबसे ज्यादा रन शुभमन गिल ने 97 गेंद पर 130 रन बनाये उन्होंने 15 चौका और एक छक्का लगाया। जिम्बाब्वे की ओर से तेज गेंदबाज ब्रेड इवांस ने 5 विकेट लिए।

मैच ख़त्म होने के बाद टीम इंडिया के कप्तान के एल राहुल ने कहा कि “हम इस मौके का फ़ायदा उठाना आए थे और इसमें सफल रहे। हम चाह रहे थे कि मैदान पर रहते हुए काफ़ी कुछ सीखा जाए। आज के मैच को हम पहले ख़त्म करना चाहते थे लेकिन विपक्षी टीम ने हमें ऐसा नहीं करने दिया। गिल ने पूरी सीरीज़ में बढ़िया बल्लेबाज़ी की। उन्होंने आईपीएल में और पिछले सीरीज़ में काफ़ी बल्लेबाज़ी की। उन्हें काफ़ी अच्छी तरह से पता है कि क्या करना चाहिए और क्या नहीं करना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top