भारत बनाम बांग्लादेश के बीच दूसरे टेस्ट सीरीज का मैच शेरे बांग्ला नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन ने टॉस को जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय किया है। इसी बीच भारतीय टीम के कप्तान लोकेश राहुल ने बताया है बड़ी वजह की , क्यों पहले टेस्ट के स्टार खिलाड़ी को दूसरे टेस्ट मैच से बाहर कर दिया गया है।
कुलदीप यादव ने पहले टेस्ट मैच में लाजवाब गेंदबाजी करते हुए 8 विकेट चटकाया था । आइए जानते हैं लोकेश राहुल ने क्या बताया है कुलदीप यादव को बाहर करने का कारण।
कप्तान राहुल ने बताया क्यों किया कुलदीप को बाहर
लोकेश राहुल ने टॉस के वक्त बोला कि हम भी पहले बल्लेबाजी करते हैं अगर टॉस को जीते तो लेकिन ऐसा नहीं हुआ । इसके बाद राहुल ने कहा कि ईमानदारी से कहूं तो पिच की सतह को देखकर समझ नहीं आ रहा है कि इसे क्या बनाया जाए कुछ खास है जो आप देख सकते हैं लेकिन आमतौर पर इस पिच पर बल्लेबाजी करना काफी अच्छा साबित होता है। यहां आमतौर पर गेंद को उछाल मिलती है। तेज गेंदबाजों और स्पिनर गेंदबाजों को काफी मदद मिलेगी ।
हम भी पहले बल्लेबाजी करना चाहते थे लेकिन हमें यकीन नहीं है कि क्या उम्मीद की जाए। बस अब अच्छी क्रिकेट खेलने की जरूरत है। पहली पारी में अच्छी गेंदबाजी करने की हमें जरूरत है बीच में कुछ नहीं लग रहा है और हमें जल्दी विकेट लेने की जरूरत होगी। हमने एक बदलाव भी किया है इस मैच में कुलदीप यादव को बाहर करना पड़ा उनकी जगह पर जयदेव उनादकट शामिल हुए हैं। हमने कुलदीप को बाहर करके दुर्भाग्यपूर्ण फैसला लिया लेकिन यह जयदेव उनादकट के लिए एक अवसर है।
दोनों टीमों के प्लेइंग इलेवन
भारत : केएल राहुल (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, जयदेव उनादकट, उमेश यादव, मोहम्मद सिराज ।
बांग्लादेश : शाकिब अल हसन कप्तान, नजमुल हसैन शान्तो, जाकिर हसन, मोमिनुल हक, लिटन दास, मुश्फिकुर रहीम, , नुरुल हसन (विकेटकीपर), मेहदी हसन मिराज, तैजुल इस्लाम, खालिद अहमद, तस्कीन अहमद ।