KKR vs GT: बर्थडे के दिन चला आंद्रे रसेल का बल्ला, खेली तूफानी पारी, फिर जो कहा जीत लिया 142 करोड़ भारतियों का दिल

श्रेयस अय्यर और आंद्रे रसेल

शनिवार को खेले जा रहे डबल हेडर के पहले मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स ने गुजरात टाइटंस के सामने 180 रन का लक्ष्य रखा है। केकेआर के लिए अपने बर्थडे वाले दिन आंद्रे रसेल ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया। उन्होंने अपनी पारी को लेकर दिल जीतने वाली बात भी कही।

बर्थडे के दिन चला बल्ला: केकेआर के विस्फोटक ऑलराउंडर रसेल 29 अप्रैल को 35 साल के हुए हैं। रसेल ने अपने जन्मदिन वाले दिन गुजरात के खिलाफ ताबड़तोड़ बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया। बल्ले से धमाका करने के बाद उन्होंने गेंद से भी कमाल किया और अपने दूसरे ओवर में ही टीम को बड़ी विकेट दिला दी।

रसेल ने खेली 34 रन की पारी: केकेआर के लिए अंत के ओवरों में आंद्रे रसेल ने जबरदस्त बल्लेबाजी की। आंद्रे रसेल ने 19 गेंदों 2 चौके और 3 छक्के की मदद से 34 रनों की पारी खेली। रसेल की इस पारी के दम पर केकेआर की टीम 179 रन बनाने में सफल रही। केकेआर ने गुजरात टाइटंस के सामने जीत के लिए 180 रन का लक्ष्य रखा है।

पारी को बताया खास: अपनी इस छोटी लेकिन दमदार पारी के बाद आंद्रे रसेल ने टीम को लेकर दिल खोलकर बात कही। उन्होंने केकेआर को अपना परिवार बताया। रसेल के मुताबिक केकेआर के खिलाड़ी सपोर्ट स्टाफ से उन्हें हमेशा बहुत सारा प्यार मिलता रहा है। उन्होंने गुजरात के खिलाफ खेली गई इस पारी को भी खास बताया।

गुरबाज के बल्ले से निकले 81 रन: केकेआर के लिए रहमनुल्लाह गुरबाज ने सबसे अधिक रन बनाने का काम किया। उन्होंने अपने आईपीएल करियर का दूसरा अर्धशतक भी जड़ा। नूर अहमद ने रहमनुल्लाह गुरबाज को आउट कर कोलकाता को बड़ी सफलता दिलाई। गुरबाज ने 39 गेंद में 81 रन बनाए।

केकेआऱ को जीत की तलाश: सीजन की शुरुआत अच्छे तरीके से करने के बाद कोलकाता की टीम रास्ता भटक गई है। केकेआऱ गुजरात के खिलाफ नौवा मैच खेल रही है। अब तक खेले गए आठ मैचों में से पांच मैच टीम हार चुकी है। श्रेयस अय्यर के बिना टीम इस सीजन संघर्ष करते दिखाई पड़ रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top