भारतीय मूल के यूएई से खेलने वाले स्पिनर खिलाड़ी कार्तिक मयप्पन ने ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रही T20 वर्ल्ड कप में एक नया इतिहास रच दिया है ।कार्तिक मयप्पन T20 इंटरनेशनल में हैट्रिक लगाने वाले यूएई की पहले गेंदबाज के रूप में उभरे है . कार्तिक मयप्पन T20 वर्ल्ड कप मे हैट्रिक लगाने वाली दुनिया के पांचवें गेंदबाज भी बन चुके हैं। T20 वर्ल्ड कप 2022 में यह किसी भी गेंदबाज द्वारा लिया गया पहला हैट्रिक है।
भारतीय मूल के स्पिनर खिलाड़ी ने वर्ल्ड कप मे लिया हैट्रिक
यूएई और श्रीलंका के बीच हुए मैच में श्रीलंका ने 79 रन से यूएई को हरा दिया है लेकिन यूएई के स्पिनर कार्तिक मयप्पन को हैट्रिक लेने के कारण प्लेयर ऑफ द मैच खिलाड़ी चुना गया । इस मैच में पहले 18 विकेट ले चुके थे,। टी20 क्रिकेट में 25 रन देकर चार विकेट का अब तक का उनका बेस्ट प्रदर्शन था। कार्तिक में अब तक 8 वनडे मैच में 10 विकेट भी ले चुके हैं। 30 रन देकर चार विकेट उनका वनडे में सर्वश्रेठ प्रदर्शन है। 22 साल के युवा स्पिनर कार्तिक मयप्पन ने विश्व कप 2022 में श्रीलंका के विरुद्ध 15वें ओवर के दौरान हैट्रिक लिया । कार्तिक मयप्पन ने 15वें ओवर की चौथी गेंद पर भानुका राजापक्षा (5), चरिथ असलंका (0) और कप्तान दासून शानका (0) को आउट किया।
वर्ल्ड कप मे अब तक पाँच गेंदबाज ले चुके हैट्रिक
आपको बता दें कि कार्तिक मयप्पन से पूर्व ऑस्ट्रेलिया के ब्रेट ली, आयरलैंड के कुर्टिस कॉम्फर, श्रीलंका के वानिंदु हसरंगा और साउथ अफ्रीका के कगिसो रबाडा टी20 में हैट्रिक लेने का रेकॉर्ड बना चुके हैं।. यूएई मे खेले गए पिछले वर्ल्ड कप में 3 बार यह रेकॉर्ड बन चुका है . श्रीलंका के लेग स्पिनर वानिंदु हसारंगा ने साउथ अफ्रीका के विरुद्ध , आयरलैंड कर्टिस कैंफर ने नीदरलैंड्स के विरुद्ध और साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज कैगिसो रबाडा ने इंग्लैंड के विरुद्ध हैट्रिक लेने का कारनामा किया था