इंग्लैंड और भारत के बीच तीसरा वनडे मैच मैनचेस्टर के ग्राउंड पर खेला गया । यह मैच इंग्लैंड और भारत दोनों के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण था क्योंकि इस मुकाबले को जीत कर टीम इंडिया ने सीरीज पर कब्जा कर लिया । इस अहम मुकाबले में मोहम्मद सिराज को बूमराह की जगह खेलने का मौका मिला
एक ही ओवर दो बार हेलमेट मे टकराया गेंद सिराज का रहा दबदबा – वीडियो
मोहम्मद सिराज अपने खतरनाक घातक गेंदबाजी से इंग्लिश बल्लेबाजों को काफी ज्यादा परेशान किया था । इंग्लैंड क्रिकेट टीम के कप्तान बटलर को के एक ओवर में दो बार गेंद उनके हेलमेट पर जाकर लगी। मैच मे यह घटना इंग्लैंड की पारी के 19 ओवर में दूसरी और पांचवी गेंद पर हुआ था । बटलर के हेलमेट पर चोट लग जाने के कारण खेल को बीच मे भी रुकना पड़ गया इंग्लैंड के कप्तान बटलर इस मामले भाग्यशाली जरूर रहे कि इनको चोट लगने बाद भी कुछ असर नहीं हुआ । अपना बैटिंग उन्होने जारी रखा। दोनों बार ही बल्ल हेलमेट पर लगने पर हेलमेट को जरूर बदलना पड़ गया ।
मोहम्मद सिराज को इस मैच में तेज गेंदबाज बूमराह की जगह खेलाया गया । बूमराह को अपनी पीठ मे अकड़ के चलते इस मैच में खेलने का मौका नहीं दिया गया । मोहम्मद सिराज ने बूमराह की अनुपस्थिति का फायदा उठाते हुए इस मैच में 2 विकेट चटकाए लिए । सबसे पहले जाने जॉनी बैस्ट्रो और फिर जो रूट को बिना खाता खोले ही मोहम्मद सिराज ने जीरो पर चलता कर दिया। गया का कैच से अय्यर ने और रूट का कैच कप्तान रोहित शर्मा ने पकड़ा । दोनों ही बल्लेबाज इंग्लैंड की टीम के लिए खाता नहीं खोल सके
SIRAJ BOUNCER
इस मैच मे इंग्लैंड की पूरी टीम लड़खड़ा गई और 275 से पहले ही आउट हो गई । एक समय इंग्लैंड के टीम लग रहा था कि 300 रन बड़े आसानी से बना लेगी लेकिन भारतीय गेंदबाजो के शानदार गेंदबाजी के कारण इंग्लैंड की पूरी टीम ऑल आउट हो गयी