आईपीएल दुनिया की एक ऐसी टूर्नामेंट है जो काफी लोगों द्वारा पसंद किया जाता है। इसका मुख्य कारण यह है कि इस टूर्नामेंट में भारतीय खिलाड़ी से लेकर विदेशी खिलाड़ी खेलते हुए नजर आते हैं। वही आपको बता दें 2023 आईपीएल का मिनी ऑक्शन कल 23 दिसंबर को कोच्चि में होगा। ऑक्शन में भाग लेने के लिए सभी टीमें अपनी तैयारियों पर फोकस कर रहे है।
इस मिनी ऑक्शन में एक ऐसा विस्फोटक खिलाड़ी नजर आएगा, जो नीलामी के लिए खुद का नाम रजिस्टर करवाया है। हाल ही में यह खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय मैच में शानदार प्रदर्शन दिखाया। अगर इसका प्रदर्शन ऐसा ही रहा तो, यह आईपीएल के इस सीजन में विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए नजर आ सकता है।
इस बार इस खिलाड़ी ने खुद ही करवाया है रजिस्ट्रेशन
इंडियन टीम के घातक बल्लेबाजों में से एक जो रूट ने आइपीएल 2023 सीजन के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है। जो रूट साल 2023 के आईपीएल के लिए नीलामी में उतरने से पहले 2018 में भी नीलामी के लिए अपना नाम दे चुके हैं। मगर उस दौरान इस खिलाड़ी में किसी भी टीम ने अपनी दिलचस्पी नहीं दिखाई हुई। लेकिन मौजूदा समय में यह खिलाड़ी शानदार फॉर्म में है ऐसे में कोई भी टीम इस खिलाड़ी को अपने पाले में करना चाहेगी।
इंग्लैंड में खेले थे अपना आखरी T20 मैच
वर्तमान समय में जो रूट 31 साल के हैं। हालांकि यह इंग्लैंड टीम के कप्तान भी रह चुके हैं। उन्होंने अपना आखिरी टी-20 मुकाबला साल 2019 में पाकिस्तान के खिलाफ खेले थे। उस दौरान उन्होंने बल्लेबाजी करते हुए 47 रनों की बेमिसाल पारी खेलते हैं। वही आपको बता दें यह अपने T20 करियर में अब तक 32 मुकाबले खेलकर 893 रन अपने खाते में जोड़ पाए हैं।