18 अगस्त से टीम इंडिया को जिम्बाब्वे के विरुद्ध तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलना है और इसके लिए भारतीय टीम के खिलाड़ी कोच वीवीएस लक्ष्मण पूरी टीम के साथ जिम्बाब्वे के लिए निकल हो चुके हैं। बीसीसीआई ने सोशल मीडिया पर कोच वीवीएस लक्ष्मण, शिखर धवन, दीपक चाहर समेत कई अन्य खिलाड़ियों की तस्वीरें पोस्ट कर इसकी जानकारी दी। जिम्बाब्वे के लिए सीरीज का पहला मुकाबला 18 अगस्त को खेला जाएगा, वहीं अन्य दो मुकाबले 20 और 22 अगस्त को खेले जाएंगे।इस दौरे के लिए टीम इंडिया के कप्तान केएल राहुल होंगे वहीं शिखर धवन उपकप्तान की भूमिका में नजर आएंगे।
पहले शिखर धवन थे इस टीम कप्तान, अब के एल राहुल करेंगे कप्तानी
जिम्बाब्वे दौरे के लिए पहले टीम का कप्तान शिखर धवन को नियुक्त किया गया था, मगर गुरुवार (11 अगस्त) को फिटनेस टेस्ट पास करने के बाद केएल राहुल को कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी गई है, वहीं धवन को उप-कप्तान बनाया गया है। आइए इस दौरे के शेड्यूल, मैच टाइमिंग और दोनों टीमों के स्क्वॉड पर एक नजर डालते हैं-
भारत का जिम्बाब्वे दौरे का शेड्यूल-
पहला वनडे – 18 अगस्त, हरारे, भारतीय समयानुसार 12 बजकर 45 मिनट पर शुरू होगा मैच
दूसरा वनडे – 20 अगस्त, हरारे, भारतीय समयानुसार 12 बजकर 45 मिनट पर शुरू होगा मैच
तीसरा वनडे – 22 अगस्त, हरारे, भारतीय समयानुसार 12 बजकर 45 मिनट पर शुरू होगा मैच
भारत और जिम्बाब्वे का स्क्वॉड
भारतीय टीम – केएल राहुल (कप्तान) शिखर धवन (उप-कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, ईशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, आवेश खान, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज, दीपक चाहर