टी-20 विश्व कप से बाहर होने पर इस रविंद्र जडेजा का छलका दर्द, बोले हम चोटिल नहीं बल्कि…….

JADEJA

एशिया कप समाप्त होने के बाद टीम इंडिया को कुछ मैचों के बाद टी-20 विश्व कप खेलना है। हालांकि बोर्ड ने टीम इंडिया के स्क्वाड को जारी कर दिया। यह खिलाड़ी स्क्वाड में नजर नहीं आएगा। टीम इंडिया के धुरंधर ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा वर्तमान समय में चोटिल के कारण टी-20 वर्ल्ड कप का हिस्सा नहीं बन पाएंगे।
यह सूचना टीम इंडिया के लिए काफी खराब है। रवींद्र जडेजा के दाहिने घुटने में चोट लगी है।

हाल ही में उनके घुटने का ऑपरेशन सफल हुआ। इन सब की जानकारी जडेजा इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए देते हैं। ऑपरेशन सफल हो जाने के बाद इन्होंने बीसीसीआई फैंस और ट्रीटमेंट करने वाले को शुक्रिया अदा कहते हैं। यह शत-प्रतिशत कहना सही नहीं है कि रविंद्र जडेजा टी-20 वर्ल्ड कप मैच खेलते हुए नजर आएंगे।

इसे इंजरी के कारण रविंद्र जडेजा एशिया कप से बाहर है। आपको बता दें प्रैक्टिस के दौरान इनके दाएं घुटने में चोट लगी थी। लेकिन अब इनका ऑपरेशन सफल हुआ इन्होंने फोटो के जरिए कहा है कि मैं जल्द ही मैदान पर लौटूंगा।

रवींद्र जडेजा ने छवि के कैप्शन में लिखा है कि, ‘सर्जरी सफल रही. बहुत से लोग ने सपोर्ट किया जिसके लिए धन्यवाद देता हूं। इसमें बीसीसीआई, मेरे ट्रीटमेंट, सपोर्ट स्टाफ, फिजियो, डॉक्टर और फैन्स शामिल है। मैं जल्द ही अपना रिहैब शुरू करूंगा और जितनी जल्दी हो सके क्रिकेट फील्ड में वापस आने की कोशिश करूंगा। शुभकामनाओं के लिए आप सब को दिल से धन्यवाद।

टी-20 विश्व कप से बहार हुए जडेजा 

सर्जरी के बाद ऐसा लग रहा है कि रवींद्र जडेजा टी-20 वर्ल्ड कप के हिस्से में नहीं रहेंगे। क्योंकि सर्जरी को ठीक होने में थोड़ा समय लगता है। और कुछ महीने बाद टी-20 वर्ल्ड कप का आगाज हो जाएगा। एंटीरियर क्रुसिएट लिगामेंट (SAL) अगर है तो इनको ठीक होने में लगभग 6 महीने का समय लगेगा। जो टीम इंडिया के लिए काफी बुरी खबर है।

एक वीडियो के जरिए रविंद्र जडेजा कहते हैं कि,”मेरा कोशिश यही रहेगा कि, जब भी मैं टीम इंडिया के लिए खेलूं तब, भारतीय टीम का और अपने देश का नाम रोशन करूं। इस बात को कहने के बाद रवींद्र जडेजा काफी उदास नजर आते हैं। और आगे कहते हैं कि, मुझे माफ करना दोस्तों इस बार में वर्ल्ड कप के हिस्से में नहीं हूं लेकिन मुझे यकीन है कि इस बार भारतीय टीम वर्ल्ड कप जरूर जीतेगी।

क्या इस बार  टी-20 विश्व कप  भारतीय टीम के नाम रहेगा। कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top