हाल ही में भारत और बांग्लादेश के बीच दूसरा वनडे मैच समाप्त हुआ। तीन मैचों की वनडे सीरीज में बांग्लादेश टीम 2-0 से बढ़त है। वही इस सीरीज का तीसरा मुकाबला 10 दिसंबर को खेला जाएगा। कल के मुकाबले के हारने के बाद यह साफ हो गया है कि टीम इंडिया यह सीरीज गवा बैठे हैं। साथ ही रोहित शर्मा बांग्लादेश की शुरुआत ओवर में चोटिल हो गए थे। रोहित शर्मा की चोट गंभीर है जिस कारण व तीसरे मैच में कप्तानी करते हुए नजर नहीं आएंगे। जिसके बाद सवाल उठता है कि हिटमैन के जगह कौन कप्तानी करेगा।
यह खिलाड़ी है कप्तानी के लायक
कल के मुकाबले में टीम इंडिया को बांग्लादेश में 5 रनों से हार मिली थी। टीम के कप्तान रोहित शर्मा चोटिल होकर मैच से बाहर हो गए थे। हालांकि अंत की ओवर में रोहित शर्मा नौवें स्थान पर बल्लेबाजी के लिए आते हैं लेकिन मैच को जिता नहीं पाए।
लेकिन चोट को देखते हुए ऐसा कहा जा सकता है कि रोहित शर्मा अगले मैच में प्लेइंग इलेवन से बाहर होंगे। जिसके बाद कप्तानी का जिम्मा केएल राहुल के कंधे पर जा सकता है। केएल राहुल टीम के उपकप्तान राज चुके है। रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में टीम की कप्तानी कर सकते है।
आउट ऑफ फॉर्म चल रहे हैं केएल राहुल
भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज क्या राहुल के ऊपर टीम इंडिया के बाहर एक जिम्मेदारी है। पहले मुकाबले में केएल राहुल 73 रनों की शानदार पारी खेलते हैं इस दौरान उन्होंने 5 चौके तथा 4 छक्के जड़े थे। वहीं दूसरे मुकाबले में पूरी तरह से फ्लॉप नजर आए। अब तीसरे मैच में केएल राहुल के ऊपर बड़ी जिम्मेदारी होगी। टीम इंडिया सीरीज भले जी हार चुकी है, लेकिन अगली सीरीज से पहले इस सीरीज को जीत से खतम करना चाहेगी।