वेस्टइंडीज के विरुद्ध तीसरे T20 मैच मेंसूर्य कुमार यादव ने अपनी आतिशी पारी खेल कर भारतीय टीम को एक शानदार जीत दिला दिया था । इस मैच के ओपनर बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने 44 गेंद में 77 रन बनाकर 165 रनों का लक्ष्य भारत के लिए बेहद ही आसान कर दिया था। इस सीरीज के तीसरे मैच मे 7 से विकेट की जीत के साथ भारत ने वेस्टइंडीज में चल रहे दौरे को 2-1 से आगे बढ़त भी बना लिया । तीसरे मैच मे आतिशी पारी के लिए सूर्य कुमार यादव को मैन ऑफ द मैच के पुरस्कार से भी नवाजा गया
मैंच के समाप्त होने के बाद विकेट कीपर बल्लेबाज ईशान किशन ने बड़े ही मज़ाकिया अंदाज में सूर्यकुमार यादव का एक साक्षात्कार भी किया । इस साक्षात्कार में दोनों खूब मस्ती करते हुए नजर आए । इस इंटरव्यू में इशान किशन ने सूर्यकुमार यादव की पत्नी देविशा को लेकर भी एक प्रश्न किया। इस इंटरव्यू के अंतिम ईशान किशन ने देविशा को मैच के लिए मैदान मे नहीं आने की अपील भी किया
इसका कारण यह है कि वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले दो मैचों में ओपनिंग करते हुए सूर्यकुमार यादव ने कुछ खास नहीं कर पाए थे लेकिन आखिरी मैच में वेस्टइंडीज के धरती पर 44 दिनों में 77 की आतिशी पारी खेल कर हर किसी का दिल जीत लिया है । इसआतिशी पारी में उन्होंने 4 लंबे छक्के और आठ शानदार चौके भी लगाए इस बीच पांच मैचों की सीरीज का चौथा मैच 6 अगस्त को खेला जाएगा
Of special knock, learnings & an anecdote 💪 😃
𝗗𝗼 𝗡𝗼𝘁 𝗠𝗶𝘀𝘀 as @surya_14kumar shares it all in this post-match chat with @ishankishan51 after #TeamIndia‘s win at St. Kitts. 👌 👌 – By @28anand
Full interview 🎥 🔽 #WIvINDhttps://t.co/frYJceblLl pic.twitter.com/5QSYA1ASaJ
— BCCI (@BCCI) August 3, 2022
सूर्यकुमार यादव ने ईशान किशन को बताया: “यह महत्वपूर्ण नहीं है कि आपकी पत्नी हमेशा आपके साथ मौजूद हो। मुझे लगता है कि आपका एक-दूसरे के साथ दिमागी तौर पर एक-साथ होना जरूरी होता है। वह वेस्टइंडीज दौरे पर मेरे साथ न होकर भी मेरे साथ है, और मैंने उनका एक टैटू बनवा रखा है, इसलिए वह हमेशा मेरे दिल के करीब रहती है।”
मैच के बाद, BCCI द्वारा ट्विटर पर साझा किए गए एक वीडियो में ईशान किशन ने सूर्यकुमार यादव से उनकी पत्नी देवीशा शेट्टी के स्टेडियम में मौजूद नहीं होने पर उनके विचार साझा करने को कहा, खासकर तब जब उनके पिछले दो मैन ऑफ द मैच प्रदर्शन के दौरान वह स्टेडियम में मौजूद नहीं थी, क्योंकि बल्लेबाज के अनुसार वह उनकी सबसे बड़ी ताकत और समर्थक है
विडियो देखने के लिए नीचे दिये गए लिंक पर क्लिक करे