टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी रविवार को एक बड़ा घोषणा करने वाले थे । टीम इंडिया के सारे क्रिकेट फैंस भी फेसबुक पर महेंद्र सिंह धोनी के लाइव होने का भी बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। क्रिकेट फैंस को ऐसा लग रहा था कि महेंद्र सिंह धोनी कोई बहुत बड़ा ऐलान करने वाले हैं । उस एलान में कहीं आईपीएल से भी संन्यास लेने की बातें ना हो। भारत के सबसे सफलतम कप्तानों में एक महेंद्र सिंह धोनी सभी को आश्चर्यचकित करते हुए और अपने सन्यास वाली बात को विराम लगाते हुए इस खिलाड़ी ने एक ब्रांड को लांच किया । महेंद्र सिंह धोनी की इस गैर जिम्मेदार व्यवहार के कारण क्रिकेटफैन्स के इस कार्यक्रम की आलोचना कर रहे हैं । क्रिकेट फैन्स काफी निराश भी दिखाई दिए । सोशल मीडिया पर महेंद्र सिंह धोनी के इस तरीके लाइव आने की लोग मिली जुली प्रतिक्रिया भी दे रहे है ।
महेंद्र सिंह धोनी ने रविवार को एक बिस्किट का प्रचार किया
टीम इंडिया के मिस्टर कूल पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने रविवार को एक बिस्किट का प्रचार किया ।महेंद्र सिंह धोनी ने लाइव आकर बताया कि यह बिस्किट साल 2011 में भारत में आया था । तब भारतीय टीम ने वर्ल्ड कप जीता था अब यह बिस्किट दोबारा से भारत में रिलांच किया जा रहा है तो दोबारा से टीम इंडिया वर्ल्ड कप जीतेगा । इस दौरान धोनी ने अपनी हेयर स्टाइल को भी दर्शकों के सामने थी दिखाया । फेसबुक पर यह कार्यक्रम को एक मजाक के तौर पर पेश किया गया । टीम इंडिया के सबसे सफल कप्तान के इस व्यवहार से लोगों में काफी निराशा हुई। फेसबुक पर लाइव आकर महेंद्र सिंह धोनी ने संन्यास शब्द का भी इस्तेमाल भी नहीं किया । इससे यह प्रतीत होता है कि महेंद्र सिंह धोनी अगले साल चेन्नई सुपर किंग के लिए खेलते हुए दिखाई देंगे ।
धोनी का इंटरनेशनल करियर रहा कमाल
भारतीय टीम को को दो आईसीसी ट्रॉफी दिलाने वाले धोनी 41 साल के हो चुके हैं। धोनी ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में 90 टेस्ट, 350 वनडे और 98 टी20 मैच खेले हैं, जिसमें टेस्ट क्रिकेट में छह शतक और 33 अर्द्धशतक लगाये हैं। टेस्ट क्रिकेट में एक दोहरा शतक भी दर्ज है।
धोनी ने वनडे क्रिकेट करियर में 10 शतक और 73 अर्द्धशतक बनाए हैं। साथ ही टी20 में दो अर्द्धशतक भी लगाए हैं। महेंद्र सिंह धोनी के नाम टेस्ट में 4876, वनडे में 10773 और टी20 में 1617 रन बनाए हैं। महेंद्र सिंह धोनी ने टी20 क्रिकेट में कुल 361 मैच खेलकर 28 अर्द्धशतको के साथ 7167 रन बनाए हैं।