IPL 2023 के माहोल में कहीं आप मिस तो नहीं कर रहे टेस्ट का रोमांच, BAN vs IRE मैच में टूट गया सचिन का रिकॉर्ड

BAN VS IRE

भारत में क्रिकेट का त्योहार कहे जाने वाले आईपीएल के 16वें सीजन का रोमांच सिर चढ़कर बोल रहा है। टूर्नामेंट की शुरुआत को भले ही ज्यादा दिन ना हुए हों, लेकिन अब तक खेले गए सभी मुकाबले ने फैन्स का जमकर मनोरंजन किया है। हालांकि, आईपीएल की चकाचौंध के बीच कहीं आपसे असली क्रिकेट यानी टेस्ट मैचों का रोमांच तो नहीं छूट रहा है।

मुशफिकुर ने जड़ा शानदार शतक

दरअसल, बांग्लादेश और आयरलैंड के बीच खेले जा रहे एकमात्र टेस्ट मुकाबले में एक के बाद एक बड़े रिकॉर्ड बन रहे हैं। टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज मुशफिकुर रहीम आयरलैंड के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में शतक बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं। मुशफिकुर ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 126 रनों की शानदार पारी खेली।

BAN Vs IRE One-Off Test: Bangladesh Cut 1st-Innings Deficit To 44 On Day 2  Vs Ireland

मैक्ब्राइन ने आयरलैंड की तरफ से फेंका बेस्ट स्पैल

गेंदबाजी में आयरलैंड के बॉलर एंडी मैक्ब्राइन ने नया इतिहास बना डाला है। मैक्ब्राइन ने पहली पारी में बांग्लादेश के छह बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया है। उन्होंने आयरलैंड की तरफ से टेस्ट क्रिकेट में बेस्ट बॉलिंग स्पैल फेंकने का रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कर लिया है।

आयरलैंड के तैजुल इस्लाम ने दो टीम से खेलने वाले बल्लेबाज को आउट कर के लिखा नया इतिहास

बांग्लादेश और आयरलैंड के बीच हो रहे एकमात्र टेस्ट मुकाबले असली महफिल लूटने का काम तैजुल इस्लाम ने किया है। तैजुल दो देशों के लिए टेस्ट क्रिकेट खेलने वाले एक ही बल्लेबाज को आउट करने वाले दुनिया के पहले बॉलर बन गए हैं। उन्होंने यह उपलब्धि पीटर मूर का विकेट लेकर हासिल की है। तैजुल ने मूर को जिम्बाब्वे और अब आयरलैंड की टीम से खेलते हुए आउट किया है।

Cricket photo index - Ireland vs Bangladesh, Ireland in Bangladesh, Only  Test Match photos | ESPNcricinfo.com

शाकिब ने भी बल्ले से दिखाए अपने तेवर

मुशफिकुर रहीम के शानदार शतक के साथ-साथ कप्तान शाकिब अल हसन ने भी बल्ले से जमकर रंग जमाया। शाकिब ने 94 गेंदों में 87 रनों की शानदार पारी खेली और मुशफिकुर के साथ मिलकर 159 रनों की पार्टनरशिप जमाई। वहीं, मेहंदी हसन मिराज ने भी अर्धशतकीय पारी खेली, जिसके दम पर पहली पारी में बांग्लादेश ने 369 रन बना पाया

पहली पारी में आयरलैंड के बल्लेबाजों ने टेके थे घुटनें

आयरलैंड के बैट्समैन पहली पारी में फ्लॉप साबित हुए थे और पूरी टीम 214 रन बनाकर ऑलआउट हो गई थी। बांग्लादेश की ओर से बॉलिंग में तैजुल इस्लाम ने पंजा खोलते हुए पांच विकेट लिए थे। आयरलैंड की तरफ से पहली पारी में हैरी टेक्टर ने सर्वाधिक 50 रन बनाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top