जैसा कि दोस्तों आपको पता होगा कल गुजरात टाइटंस ने मोहाली के मैदान पर पंजाब किंग्स के खिलाफ मुकाबला खेला था। इस मुकाबले में हार्दिक पांड्या टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लेते हैं। जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब किंग्स ने गुजरात टाइटंस को 153 रनों का लक्ष्य दिया। जिसे गुजरात टाइटंस ने शेष 6 विकेट पहले ही प्राप्त कर लेती है।
हालांकि इस जीत के बाद टाइटंस के लिए एक बुरी खबर भी सामने आई हैं। इस दौरान हार्दिक पांड्या को बीसीसीआई द्वारा एक सजा सुनाई गई। आइए जानें क्या है माजरा।
हार्दिक पांड्या पर लगा 12 लाख का जुर्माना
जैसा कि आपको बता दें बीसीसीआई द्वारा हार्दिक पांड्या के ऊपर स्लो ओवर रेट के लिए जुर्माना लगाया गया है। हार्दिक पर IPL कमेटी ने 12 लाख का जुर्माना लगाया है। पंजाब पर जीत के बाद खुश गुजरात टीम और उनके फैंस के लिए उनके कप्तान पर लगा ये जुर्माना किसी झटके से सम नहीं है। उम्मीद है हार्दिक आगे तय समय में ही गेंदबाजी पूर्ण करेंगे।