आज महिला प्रीमियर लीग का पहला सीजन ख़त्म हो गया। फाइनल मैच में मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को सात विकेट से हरा दिया। ब्रेबोर्न स्टेडियम मे दोनो टीमों के बिच मैच खेला गया जिसमे दिल्ली कैपिटल्स की captain मेग लैनिंग ने टॉस जीतकर पहले batting करने का फैसला किया। दिल्ली ने 20 ओवर में नौ विकेट पर 131 रन बनाए। जवाब में मुंबई ने 19.3 ओवर में तीन विकेट खोकर 134 रन बनाकर लक्ष्य को हासिल कर लिया।
मुंबई इंडियंस बनी चैंपियन
इंग्लैंड की बेहतरीन खिलाड़ी नताली सीवर ब्रंट ने महिला प्रीमियर लीग के पहले सीजन में मुंबई इंडियंस को चैंपियन बना दिया है। उन्होंने 55 गेंद पर नाबाद 60 रन बनाकर टीम को champion बना दिया। दिल्ली ने 20 ओवर में नौ विकेट खोकर 131 रन बनाए। जवाब में मुंबई ने 19.3 ओवर में तीन विकेट पर 134 रन बनाकर मैच को जीत लिया। मुंबई फ्रेंचाइजी के झोले में यह छठी ट्रॉफी है। उसकी पुरुष टीम आईपीएल में पांच बार विजेता बन चुकी है।
नताली ने अमेलिया केर के साथ चौथे विकेट के लिए 20 बॉल पर नाबाद 39 रन की partnership की। अमेलिया केर आठ गेंद पर 14 रन बनाकर नाबाद रहीं। नताली ने इससे पहले तीसरे विकेट के लिए कप्तान हरमनप्रीत कौर के साथ 74 गेंद पर 72 रन की पार्टनरशिप किया । हरमनप्रीत 39 गेंद पर 37 रन बनाकर आउट हुईं। हीली मैथ्यूज ने 13 और यास्तिका भाटिया ने चार रन बनाए। दिल्ली के लिए राधा यादव और जेस जोनासेन ने एक-एक विकेट लिया ।
दिल्ली कैपिटलस की इनिंग
दिल्ली कैपिटल्स की एक time पे 79 रन पर उसके नौ विकेट गिर चुके थे। ऐसा लग रहा था कि टीम 100 रन के स्कोर को भी पार नही कर पाएगी। वहां से शिखा पांडे और राधा यादव ने पारी को संभाला। दोनों ने last विकेट के लिए 24 बॉल पर नाबाद 52 रनों की साझेदारी की। राधा ने 12 गेंद पर नाबाद 27 और शिखा ने 17 गेंद पर नाबाद 27 रन बनाए। राधा ने अपनी पारी में दो चौके और दो छक्के लगाए। वहीं, शिखा ने भी तीन चौके मारे। उन्होंने एक छक्का भी लगाया।
दिल्ली के बढ़िया बल्लेबाजों ने मैच में मायूस किया। कप्तान मेग लैनिंग को छोड़कर कोई भी क्रीज पर ज्यादा समय तक कोइ भी नही रुक सकीं। लैनिंग ने 29 बोल् पर 35 रन बनाए। वह गलत तरीके से रन आउट हो गईं। मरिजान कैप ने 18 और शेफाली वर्मा ने 11 रन का योग्य दिया। मुंबई के लिए इस्सी वोंग और हीली मैथ्यूज ने तीन-तीन विकेट चटकाये। अमेलिया केर को दो विकेट मिली।
WPL फाइनल के बाद बांटे गए अवॉर्ड्स की लिस्ट:
- पावरफुल स्ट्राइकर ऑफ द मैच (ट्रॉफी और एक लाख रुपये): राधा यादव
- प्लेयर ऑफ द मैच (ट्रॉफी और 2.5 लाख रुपये): नताली सीवर ब्रंट
- पावरफुल स्ट्राइकर ऑफ द सीजन (ट्रॉफी और पांच लाख रुपये): सोफी डिवाइन
- इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द सीजन (ट्रॉफी और पांच लाख रुपये): यास्तिका भाटिया
- फेयरप्ले अवॉर्ड: मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स
- कैच ऑफ द सीजन अवॉर्ड (ट्रॉफी और पांच लाख रुपये): हरमनप्रीत कौर
- सीजन में सर्वाधिक विकेट के लिए पर्पल कैप (कैप और पांच लाख रुपये): हेली मैथ्यूज
- सीजन में सर्वाधिक रन के लिए ऑरेंज कैप (कैप और पांच लाख रुपये): मेग लैनिंग
- मोस्ट वैल्यूएबल प्लेयर ऑफ द सीजन (ट्रॉफी और पांच लाख रुपये): हीली मैथ्यूज
- उप-विजेता टीम (ट्रॉफी और तीन करोड़ रुपये): दिल्ली कैपिटल्स
- विजेता टीम (ट्रॉफी और छह करोड़ रुपये): मुंबई इंडियंस