‘क्या आशा रखें इनसे’ ये तो बांग्लादेश से भी हार रहें है, फैंस देख रहें है वर्ल्ड कप जितने का सपना

ind vs ban

वर्तमान समय में टीम इंडिया बांग्लादेश दौरे पर है जहां टीम इंडिया को बांग्लादेश के खिलाफ तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज खेलनी है। इस सीरीज का दो मुकाबला समाप्त हुआ जो बांग्लादेश लगातार जीतने में सफल रही। इसी के साथ बांग्लादेश टीम 2-0 से बढ़त है।

इसका आखिरी मुकाबला 10 दिसंबर को खेला जाएगा। दूसरे मैच के बाद रोहित शर्मा का खूब प्रशंसा किया गया क्योंकि चोटिल होने के बाद भी यह खिलाड़ी 28 गेंदों पर 51 रनों की बेमिसाल पारी खेलता है। लेकिन भारत के पूर्व क्रिकेटर ने उनकी आलोचना की और उनकी बल्लेबाजी को लेकर सवाल खड़े किए।

मैच समाप्त होने के बाद उठाए गए कई सवाल

जहां पूरा भारतीय क्रिकेट जगत कप्तान रोहित शर्मा की हिम्मत की दाद दे रहा तो वहीं दूसरी ओर भारत के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने उनको लेकर सवाल खड़े किए है। उन्होंने सोनी स्पोट्र्स नेटवर्क पर चर्चा करते हुए कहा,

“रोहित शर्मा की क्वॉलिटी और क्लास के बारे में हर कोई जानता है। चूंकि भारत इतने करीब आ गया तो सवाल यह है कि वह पहले बल्लेबाजी करने क्यों नहीं आए? अगर वह नंबर 9 पर बल्लेबाजी करने जा रहे हैं तो उन्हें नंबर 7 पर बल्लेबाजी करनी चाहिए थी। ऐसा मुझे लगता है कि वह क्या कर सकते थे। अक्षर पटेल थोड़ा अलग खेल सकते थे।”

उन्होंने आगे कहा,

“जब अक्षर ने देखा कि यह शार्दुल ठाकुर और दीपक चाहर आने वाले हैं, तो वह शायद सोच रहे थे कि शायद रोहित शर्मा बल्लेबाजी नहीं करने जा रहे हैं. और इसीलिए उन्होंने शॉट खेला। जब वे उस अवस्था में थे तो उस शॉट को खेलने की जरूरत नहीं थी। अगर दूसरे छोर पर रोहित आते तो अक्षर अलग ढंग से बल्लेबाजी करते। जिस तरह से वह बल्लेबाजी कर रहे थे, कौन जानता कि परिणाम अलग हो सकते थे।”

फील्डिंग के दौरान लगी थी चोट

मैच के दौरान फील्डिंग करते समय रोहित शर्मा चोटिल होकर मुकाबले से बाहर हो गए थे, लेकिन भारतीय टीम के पारी के दौरान रोहित शर्मा नौवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आते हैं।

मात्र 27 गेंदों में 51 रन बना अपना अर्द्धशतक पूरा किए। इस दौरान उनके बल्ले से 3 चौके और 5 छक्के निकले इस जबरदस्त पारी के बाद भी कप्तान रोहित शर्मा भारत को जीता ना दिला सके हालांकि रोहित शर्मा ने मैच को जिताने का पूरा प्रयास किया लेकिन टीम इंडिया को 5 रनों से हार का सामना करना पडा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top