India vs New Zealand ODI series: भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच पहला वनडे मैच 25 नवंबर के दिन आज खेला जा रहा है जिसमें कप्तानी की जिम्मेदारी शिखर धवन को दी गई है . कप्तान शिखर धवन ने प्लेइंग इलेवन में एक से बढ़कर एक खिलाड़ी को शामिल किया गया है खेलने के लिए जिसमें से कई खिलाड़ी ऐसे हैं जो बहुत समय से प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं बन पा रहे थे. वहीं पर ऐसे खिलाड़ी भी हैं जिन्होंने t20 विश्व कप में भी हिस्सा लिया था रोहित शर्मा की कप्तानी में . हाल ही में हार्दिक पांड्या की T20 स्क्वाड में इनको हिस्सा मिला था .
करियर तबाह होने से बचा लिया इस खिलाड़ी ने !
भारत बनाम न्यूजीलैंड के खिलाफ ऑकलैंड के ईडेन पार्क स्टेडियम में पहला वनडे मैच खेला जाएगा जिसमें भारत के दिग्गज गेंदबाज स्पिन के सरताज जाने जाते है इनका नाम यूज़वेंद्र चहल है जो न्यूजीलैंड के बीच होने वाले वनडे मैच में प्लेइंग इलेवन में अपना नाम दर्ज कराने में सफल रहे . इससे पहले चहल ने T20 विश्व कप का भी हिस्सा बने थे लेकिन प्लेइंग इलेवन में खेलने के लिए इन्हें नहीं भेजा जा रहा था .
2022 टी20 विश्व कप में बेंच पर ही नजर आए
T20 विश्व कप इस बार ऑस्ट्रेलिया में खेला गया जिनमें भारत की कप्तानी रोहित शर्मा निभा रहे थे . रोहित शर्मा ने वर्ल्ड कप 2022 में यूज़वेंद्र चहल को एक भी मौका खेलने को नहीं दिया चहल बेंच पर ही बैठे नजर आ रहे थे . कप्तान रोहित शर्मा ने विश्व कप में सभी मैचों में रविचंद्र अश्विन को ही खिलाया . और इस बार रविचंद्र अश्विन न्यूजीलैंड दौरे में भारतीय टीम का हिस्सा नहीं है।
हार्दिक पांड्या ने भी चहल पर नहीं दिखाया था भरोसा!
भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच जो T20 मैच हुआ था उस मैं यूज़वेंद्र चहल केवल टीम का हिस्सा बने थे . जिनमें में कप्तान पांड्या ने यूज़वेंद्र चहल को पूरे सीरीज में एक भी बार प्लेइंग इलेवन में इनको खेलने का मौका नहीं दिया था. यूज़वेंद्र चहल ने भारत के लिए अभी तक 68 वनडे मैच खेले हैं जिनमें से चहल ने 5.24 के इकोनामी से अपने करियर में टोटल 118 विकेट चटकाए हैं.