आज भारतीय महिला क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम राष्ट्रमंडल खेलों (CWG 2022) में फाइनल मुकाबले में गोल्ड मेडल के लिए भिड़ेंगी। दोनों टॉप की टीमों के बीच मुक़ाबला जोरदार होने का अनुमान है । इससे पहले भी हमेशा से ही दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिलता है। इस राष्ट्रमंडल खेलों मे दोनों टीमों ने अब तक शानदार प्रदर्शन करने के बाद गोल्ड मेडल के लिए फाइनल मुकाबले में जगह बनाई है। वहीं भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कमान आल राउंडर हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) के हाथों मेंरहेगा जबकि ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम की कप्तानी मेग लैनिंग (Meg Lanning) करती हुई हुनजर आएंगी। आपको दोनों देशो के बीच यह फाइनल मुकाबला भारतीय समयनुसार रात 9:30 से शुरू होगा।
ऑस्ट्रेलिया महिला टीम का पलड़ा रहा है भाई
दोनों टीमों के बीच टी20 इंटरनेशनल के रिकॉर्ड को देखें, तो ऑस्ट्रेलिया की टीम पलड़ा हमेशा भारत पर भारी पड़ा है. दोनों टीमों भारत ऑस्ट्रेलिया और के बीच अब तक 24 टी20 के मुकाबले खेले गए हैं. ज्सिमे से भारतीय महिला टीम सिर्फ 6 ही मैच जीत सकी है. दूसरी ओर ऑस्ट्रेलिया ने सबसे अधिक अधिक 17 मैच जीते हैं. एक मैच का रिजल्ट नहीं आया है.भारत रविवार को राष्ट्रमंडल खेलों में ऐतिहासिक स्वर्ण पदक की तलाश में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगा। ऑस्ट्रेलिया ने पहले से ही भारतीय टीम को कड़ी टक्कर दी है।
𝙃𝙄𝙎𝙏𝙊𝙍𝙔 𝘽𝙀𝘾𝙆𝙊𝙉𝙎 🏏
Our #WomenInBlue will fight to win a historic 🥇 in the 𝐅𝐢𝐫𝐬𝐭-𝐄𝐯𝐞𝐫 Women’s T20 Cricket CWG FINAL 🙌
🇮🇳 vs 🇦🇺 👉 𝟗 𝐏𝐌 𝐈𝐒𝐓
How pumped are you for this one?
Follow the action LIVE only on #SonySportsNetwork 📺#CWG2022 #INDvAUS pic.twitter.com/A39YCL7JYs
— Sony Sports Network (@SonySportsNetwk) August 7, 2022
आज के मैच के लिए दोनों टीम के संभावित खिलाड़ी
भारत की टीम: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (बनाम), शैफाली वर्मा, एस मेघना, तानिया सपना भाटिया (विकेटकीपर), यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, राजेश्वरी गायकवाड़, पूजा वस्त्राकर, मेघना सिंह, रेणुका ठाकुर, जेमिमा रोड्रिग्स, राधा यादव, हरलीन देओल, स्नेह राणा। स्टैंडबाय: सिमरन दिल बहादुर, ऋचा घोष, पूनम यादव।
ऑस्ट्रेलिया की टीम: मेग लैनिंग (कप्तान), राचेल हेन्स (वीसी), डार्सी ब्राउन, निकोला केरी, एशले गार्डनर, ग्रेस हैरिस, एलिसा हीली, जेस जोनासेन, अलाना किंग, बेथ मूनी, ताहलिया मैकग्राथ, एलिसे पेरी, मेगन शुट्ट, एनाबेल सदरलैंड, अमांडा-जेड वेलिंगटन