भारत और ज़िम्बाब्वे के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला आज 20 अगस्त को खेला जाएगा। यह मुकाबला दोनों टीमों के बीच हरारे के ही मैदान में होने वाला है। पहले वनडे में भारतीय टीम ने ज़िम्बाब्वे को 10 विकेट से बुरी तरह धो दिया था और इस वन डे सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली थी।भारत एकतरफा जीत के इरादे से दूसरे मैच में भी उतरेगा, वहीं ज़िम्बाब्वे टीम किसी चमत्कार की उम्मीद में होगी। वहीं, जिम्बाब्वे की नजर इस मुकाबले को जीतकर सीरीज को बराबर करने पर होगी. ऐसे में मौसम और पिच का मिजाज कैसा रहेगा, यह जान लेना भी जरूरी है.
दिन – शनिवार, 20 अगस्त, 2022
समय – दोपहर 12: 45 बजे
जगह – हरारे स्पोर्ट्स क्लब, हरारे
भारत और ज़िम्बाब्वे- पिच रिपोर्ट
हरारे में दोनों टीमें टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला ले सकती हैं। पहले खेलने वाली टीम के लिए 280 के आसपास का स्कोर सुरक्षित हो सकता है।जिम्बाब्वे ने बीते समय में अच्छा क्रिकेट खेला है, लेकिन इंडियन टीम काफी ज्यादा बेहतरीन है। मेहमानों का टीम बैलेंस काफी अच्छा है, ऐसे में सीरीज के दूसरे मैच में भी मेहमान टीम फेवरेट रहेगी। दोनों ही टीमों की तरफ से किसी भी खिलाड़ी के चोटिल होने की खबरे सामने नहीं आई है।
भारत और ज़िम्बाब्वे- आमने सामने
कुल – 64
जिम्बाब्वे – 10
भारत – 52
टाई – 02
बेनतीजा – 00
ज़िम्बाब्वे Playing XI टीम :
जिम्बाब्वे- तदिवानाशे मारुमनी, इनोसेंट काया, सीन विलियम्स, वेस्ले मधेवेरे, सिकंदर रज़ा, रेजिस चकबवा (कप्तान और विकेटकीपर), रयन बर्ल, ल्यूक जोंगवे, ब्रैड इवांस, विक्टर न्याउची, रिचर्ड नगारवा
भारत Playing XI टीम
– शिखर धवन, शुभमन गिल, ईशान किशन, केएल राहुल (कप्तान), दीपक हुड्डा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, दीपक चाहर, कुलदीप यादव, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज
भारत और ज़िम्बाब्वे- Fantasy XI:
Suggestion #1: रेगिस चकाब्वा, केएल राहुल, शिखर धवन, शुभमन गिल, रयान बर्ल, अक्षर पटेल, शॉन विलियम्स, सिकंदर रज़ा, दीपक चाहर, प्रसिद्ध कृष्णा, रिचर्ड एनगारवा
कप्तान – शिखर धवन, उपकप्तान – अक्षर पटेल
Suggestion #2: रेगिस चकाब्वा, केएल राहुल, शिखर धवन, शुभमन गिल, अक्षर पटेल, दीपक हूडा, सिकंदर रज़ा, दीपक चाहर, प्रसिद्ध कृष्णा, रिचर्ड एनगारवा, ब्रैड इवांस
कप्तान – शुभमन गिल, उपकप्तान – दीपक चाहर