आईसीसी T20 वर्ल्ड कप 2022 का आरंभ ऑस्ट्रेलिया में हो चुका है। भारतीय टीम को अपना पहला मैच 23 अक्टूबर को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में पाकिस्तान के खिलाफ खेलना है। टीम इंडिया को इस बार के वर्ल्ड कप विजेताओ मे मुख्य दावेदारों में से एक माना जा रहा है। इसी बीच भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी कपिल देव ने भारत की जीत पर एक चौंकाने वाला बयान दिया है ।
सेमीफाइनल मे पहुँचने की संभावना केवल 30 प्रतिशत
कपिल देव ने एक इवैंट के दौरान कहा कि “टी20 क्रिकेट फॉर्मेट में कोई भी एक मैच जीतने वाली टीम अपना अगला मैच हार भी सकती है। इस बार के वर्ल्ड कप मे भारत के विश्व कप जीतने की संभावनाओं के बारे में बात करना बेहद ही मुश्किल कार्य है। सवाल यह उठता है कि क्या वे टॉप फोर में जगह बना पाएंगे भी या नहीं ? मैं टीम इंडिया के टॉप फोर में ही जगह बनाने को लेकर ज्यादा चिंतित हूं, तभी टीम इंडिया को विजेता होने के बारे मे कुछ कहा जा सकता है। मेरे लिए भारत के टॉप फोर में भी जगह बनाने की संभावन केवल 30 प्रतिशत है”।
टीम इंडिया की जीत मे हार्दिक पांड्या का होगा ज्यादा रोल
अपने जमाने के मशहूर ऑलराउंडर कपिल देव का मानना है कि कि भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या टीम इंडिया की जीत में काफी महत्वपूर्ण रोल निभा सकते हैं । लखनऊ मे एक कार्यक्रम के दौरान पूर्व कप्तान ऑलराउंडर कपिल देव ने भारत की जीत को लेकर भविष्यवाणी की है।पूर्व ऑल राउंडर खिलाड़ी और कप्तान कपिल देव ने भारत के लिए इस टूर्नामेंट मे जीत के लिए टीम इंडिया का 30 परसेंटेज चांस बताया है।