चमकी रोहित की कप्तानी दिनेश की बैटिंग, वेस्टइंडीज को लोहे के चने चबवाये भारतीय गेंदबाज – देखें हाईलाइट वीडियो

IND VS WIN

कप्तान रोहित शर्मा और अनुभवी विकेट कीपर दिनेश कार्तिक की शानदार पारियों के बाद बेहतरीन गेंदबाजी की बदौलत भारत ने पहले टी-20 इंटरनेशऩल मैच में वेस्टइंडीज पर 68 रन की शानदार जीत हासिल की। टॉस हार कर पहले खेलते हुए टीम इंडिया ने 6 विकेट पर 190 रन बनाए। जवाब में वेस्टइंडीज 8 विकेट खोकर 122 रन ही बना सकी और मैच 68 रन से हार गयी।

बतौर फ़िनिशर दिनेश कार्तिक इस साल के आगामी टी20 विश्व कप में टीम इंडिया के बड़े हथियार के रूप में देखा जा रहा है। इस मैच में दिनेश कार्तिक ने बता दिया कि उनके बैट की धार अभी कुंद नहीं हुई है। स्पिनरों के मददगार पिच पर भी भारतीय स्पिनरों नेअपने हाथ दिखाए और पांच विकेट आपस में बांटे।

आइये एक नजर डालते कल के मैच मे कुछ नए रेकॉर्ड के बारे मे –

1. रोहित शर्मा टी20 इंटरनेशनल के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने

रोहित शर्मा – 3443
मार्टिन गप्टिल – 3399
विराट कोहली – 3308
पॉल स्टर्लिंग – 2894
एरॉन फिंच – 2855

2. T20I में सर्वाधिक 50+ स्कोर बनाम WI

6 – रोहित शर्मा*
6 – विराट कोहली
5 – बाबर आजम

3. एक टीम के खिलाफ सर्वाधिक टी20 रन

718 – कोहली बनाम ऑस्ट्रेलिया
649 – रोहित बनाम वेस्टइंडीज*
642 – वार्नर बनाम श्रीलंका
594 – फिंच बनाम इंग्लैंड
589 – कोहली बनाम इंग्लैंड

4. भारत के लिए एक T20I पारी में सर्वोच्च SR बनाम WI

241.37 – विराट कोहली (29 रन पर 70*)

221.42 – रोहित शर्मा (28 में 62 रन)
215.78 – दिनेश कार्तिक (19 में से 41*)

5. 25 साल के होने से पहले एक कैलेंडर वर्ष में सबसे अधिक बार 1000 रन बनाना [भारतीय]

5 बार – सचिन तेंदुलकर
4 बार – विराट कोहली
3 बार – युवराज सिंह
2 बार – ऋषभ पंत*
2 बार – एमएस धोनी
2 बार – सुरेश रैना

6. विदेश में भारत के लिए सबसे ज्यादा T20I विकेट

42 – जसप्रीत बुमराह
41 – आर अश्विन*
38 – भुवनेश्वर कुमार
36 – युजवेन्द्र चहल

7. T20Is में भारत के लिए 190+ स्कोर में सबसे ज्यादा रन

9 बार: रोहित शर्मा
4 बार: केएल राहुल
4 बार: शिखर धवन
4 बार: विराट कोहली

8. कम से कम 30 मैचों में सबसे ज्यादा विनिंग परसेंटेज

84.4% रोहित शर्मा*
80.8% असग़र अफ़ग़ान
78.4% सरफराज अहमद
72.2% बाबर आजम
62.5% विराट कोहली

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top