भारतीय क्रिकेट टीम ने शुक्रवार (22 जुलाई) को क्वींस पार्क ओवल में खेले गए पहले वनडे मैच में वेस्टइइंडीज को 3 रन से हरा दिया. 309 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए वेस्टइंडीज की टीम 50 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 305 रन ही बना पाई. भारतीय कप्तान शिखऱ धवन को उनके शानदार अर्धशतक के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। भारत की जीत के हीरो कप्तान शिखर धवन रहे जिन्होंने 97 रन की पारी खेली. इसके अलावा सिराज ने दो विकेट लेकर इंडिया को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई.
शिखर धवन-शुभमन गिल की जोड़ी हिट साबित हुई
टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी भारतीय टीम की शुरूआत जबरजस्त रही और सलामी बल्लेबाज शिखर धवन-शुभमन गिल की जोड़ी ने मिलकर पहले विकेट के लिए 119 रनों की साझेदारी की। कप्तान धवन ने 99 गेंदों में दस चौकों और तीन छक्कों की मदद से 97 रनों की पारी खेली। वहीं गिल ने 53 गेंदों में छह चौकों और दो छक्कों की मदद से 64 बनाए।
बेटिंग क्रम मे तीन नंबर पर बल्लेबाजी करने आए श्रेयस अय्यर ने भी अर्धशतक जड़ा औऱ 57 गेंदों में पांच चौकों और दो छक्कों की बदौलत 54 रन बनाए। निचले क्रम में दीपक हुड्डा (27) और अक्षर पटेल (21) की पारियों से भारत का स्कोर 300 के पार पहुंचा। वेस्टइंडीज की ओर से गेंदबाजी में गुडाकेश मोती और अल्जारी जोसेफ ने दो-दो विकेट, वहीं अकील हुसैन और रोमारियो शेफर्ड ने एक-एक विकेट हासिल किया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की शुरुआत अच्छी नही रही . वेस्टइंडीज ने पांचवे ओवर में ही अपने स्टार ओपनर होप का विकेट गंवा दिया. इसके बाद मियर्स ने ब्रूक्स के साथ मिलकर मोर्चा संभाल लिया. ब्रूक्स और मियर्स के बीच दूसरे विकेट के लिए 117 रन की साझेदारी किया इसके बाद बल्लेबाज ब्रूक्स 46 रन बनाकर शार्दुल की गेंद पर आउट हुए. इसके बाद मियर्स भी ज्यादा देर क्रीज पर टिक नहीं पाए और वह भी 75 रन की अच्छी पारी खेलकर पवेलियन वापस लौट गए. अंतिम मे वेस्टइंडीज को आखिरी 6 ओवर्स में जीत के लिए 60 रन की जरूरत थी. किंग ने हुसैन के साथ मिलकर वेस्टइंडीज को मैच में बनाए रखा. लेकिन चहल के आगे किंग ज्यादा देर टिक नहीं पाए और 54 रन बनाकर पवेलियन वापस लौट गए.भारत की ओर से गेंदबाजी मे सिराज, चहल और शार्दुल को दो-दो विकेट मिले.
देखें वीडियो