IND vs WI: वेस्टइंडीज और भारत के बीच पांच मैचों की टी-20 सीरीज का चौथा मुकाबला छह अगस्त को अमेरिका के फ्लोरिडा स्थित फोर्ट लॉडरहिल में खेला गया। भारत ने इस मुकाबले को 59 रन से जीतकर सीरीज पर कब्जा कर लिया है। मुकाबले में भारत के बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों ने अच्छा प्रदर्शन किया, टीम को एक आसान जीत दिलाने में मदद की।
इसी के साथ भारत ने 3-1 से इस टी20 सीरीज पर अजय बढ़त हासिल कर ली है| एक और टी20 श्रृंखला की जीत टीम इंडिया के खाते में आ गयी | टी20 फ़ॉर्मेट में जिस अंदाज़ से खेलने के जानी जाती है विंडीज़ टीम आज उसी अंदाज़ में खेल तो रही थी लेकिन लगातार विकटों के पतन की वजह से रन चेज़ में पूरी तरह से पिछड़ गई|
लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज टीम के सलामी बल्लेबाजों ने भी शुरुआत काफी आक्रामक अंदाज में की। अंत में वेस्टइंडीज की बल्लेबाजी का हाल कुछ ऐसा रहा कि पूरी टीम 19.1 ओवर में 132 रन बनाकर सिमट गई। वेस्टइंडीज की तरफ से पॉवेल और पूरन ने सबसे अधिक 24-24 रनों की पारी खेली। भारत की तरफ से अर्शदीप सिंह को 3 विकेट मिले। वहीं आवेश खान, अक्षर पटेल और रवि बिश्नोई ने दो-दो विकेट अपने नाम किए।
IND vs WI मैच डिटेल्स
भारत की पारी- 191/5 (20 ओवर)
पहला विकेट- रोहित शर्मा 33 रन (4.4 ओवर), 53/1
दूसरा विकेट- सूर्यकुमार यादव 24 रन (5.3 ओवर), 61/2
तीसरा विकेट- दीपक हुड्डा 21 रन (11.2 ओवर), 108/3
चौथा विकेट- ऋषभ पंत 44 रन (14.6 ओवर), 146/4
पांचवां विकेट- दिनेश कार्तिक 6 रन (18.1 ओवर), 164/5