त्रिनिदाद के क्वींस पार्क ओवल में खेले गए तीसरे वनडे में टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को 119 रनों से हरा दिया. इसके साथ ही भारत ने 3-0 से वनडे सीरीज जीत ली. पहली बार टीम इंडिया ने वनडे सीरीज में वेस्टइंडीज को उसके घर में क्लीन स्वीप किया हैडकवर्थ लुईस नियम के तहत विंडीज को 35 ओवर्स में 257 रनों का टारगेट मिला था, लेकिन वह 26 ओवर्स में ही ऑलआउट हो गई. बारिश के चलते भारतीय पारी में 36 ओवर का ही खेल हुआ था जिसके चलते शुभमन गिल 98 रन पर ही नाबाद रह गए.
भारत ने विंडीज को तीसरे वनडे मुकाबले में डकवर्थ लुईस नियम के तहत 119 रनों से मात दे दी है. 257 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए विंडीज की टीम 26 ओवर्स में 137 रनों पर सिमट गई. विंडीज के लिए निकोलस पूरन और ब्रैंडन किंग ने 42-42 रनों की पारी खेली. भारत के लिए युजवेंद्र चहल ने सबसे ज्यादा चार, जबकि मोहम्मद सिराज और शार्दुल ठाकुर ने दो-दो विकेट हासिल किए.भारत से मिले 257 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की शुरुआत बेहद खराब रही. सलामी बल्लेबाज़ काइल मेयर्स और तीन नंबर पर बैटिंग करने आए शामराह ब्रूक्स खाता खोले बिना ही पवेलियन लौट गए. इन दोनों को मोहम्मद सिराज ने आउट किया
भारतीय क्रिकेट टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ शानदार अंदाज में सीरीज जीत हासिल कर ली है. टीम इंडिया ने तीसरा वनडे 119 रनों से अपने नाम कर सीरीज को 3-0 से अपने नाम किया है. इस मैच में शानदार बल्लेबाजी के बाद टीम इंडिया की गेंदबाजी भी बेहतरीन रही. भारत की ओर से युजवेंद्र चहल ने 4, शार्दुल ठोकुर और मोहम्मद सिराज ने 2 और 1-1 विकेट अक्षर पटेल और प्रसिद्ध कृष्णा ने लिया.
देखें वीडियो
इस मैच में बारिश ने दो बार खलल डाला और दोनों बार भारतीय पारी को ही बीच में रोकना पड़ा। पहली बार जब मैच रुका तो अंपयारों ने इसे 40 ओवर का कर दिया था। वहीं, दूसरी बार रुकने पर मुकाबले को 35 ओवर पर साइड कर दिया गया। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए दूसरी बार खेल रुकने तक 36 ओवर में तीन विकेट पर 225 रन बनाए थे।