जा रहा है. . आज के इस मैच के अम्पायर जोएल विलसन, लेस्ली रैफर, ग्रेगोर्य् ब्रत्वैट और रेफरी रिची रिचर्ड्सन हैं.
वेस्टइंडीज के कप्तान निकोलस पूरन ने बताया कि स्टार ऑलराउंडर जेसन होल्डर कोरोना पॉज़िटिव पाए गए हैं. इस कारण से वह पहले वनडे में प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं हैं. हालांकि, उन्होंने बताया कि काइल मेयर्स फिट हैं और उनकी टीम में वापसी हुई है.
भारत और वेस्टइंडीज के सभी मैच केवल DD स्पोर्ट्स पर देख सकेंगे. वहीं ऑनलाइन मैच देखने वाले दर्शक फैनकोड पर इस मैच को लाइव देख पाएंगे . इस बार हॉटस्टार या सोनी लिव एप पर ये मैच स्ट्रीम नहीं होगा ।
टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन- शुभमन गिल, शिखर धवन (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन (विकेटकीपर), दीपक हुड्डा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा.
वेस्टइंडीज की प्लेइंग इलेवन
वेस्टइंडीज की प्लेइंग इलेवन- शाई होप (विकेटकीपर), ब्रैंडन किंग, शमर ब्रूक्स, काइल मेयर्स, निकोलस पूरन (कप्तान), रोवमैन पॉवेल, अकील होसेन, रोमारियो शेफर्ड, अल्जारी जोसेफ, गुडाकेश मोती, जेडन सील्स.
पिच और मौसम का हाल: क्वींस पार्क ओवल की पिच बैटिंग और बॉलिंग के लिए बराबर सहायता देने वाली है. वेस्ट इंडीज के कोच फिल सिमंस इस पिच की प्रशंसा कर चुके हैं. इस पिच पर आखिरी बार 2019 में वनडे खेला गया था मैच के दौरान आसमान में बादल छाए रहेंगे. तापमान भी 30 डिग्री सेल्सियस के आसपास बना रहेगा. वेस्टइंडीज की टीम इस साल अब तक 15 वनडे खेल चुकी है. इस दौरान उसे 11 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. वहीं टीम इंडिया इंग्लैंड को उसके घर में टी20 और वनडे सीरीज में मात देकर वेस्टइंडीज पहुंची है.