IND vs WI: तीन वनडे सीरीज का मुक़ाबला वेस्टइंडीज और भारत के बीच 22 जुलाई को शाम 7:00 बजे से वेस्टईंडीज़ के पोर्ट ऑफ स्पेन के मैदान में खेला जाएगा। इस वेस्टइंडीज दौरे में वनडे सीरीज मे टीम इंडिया की कप्तानी शिखर धवन के हाथों में दी गई है । नए कप्तान शिखर धवन के लिए टीम इंडिया का एक खिलाड़ी सबसे बड़ा हथियार साबित हो सकता है। इस खिलाड़ी को टीम मे खेलने से पूरे वेस्टइंडीज की टीम में मुसीबत मे आ सकती है । टीम इंडिया का यह स्टार ऑल राउंडर खिलाड़ी पूरे मैच को अकेले दम पर जीता सकता हैं। भारतीय टीम मे ये खिलाड़ी अपने बैटिंग और बॉलिंग से पूरे वेस्टइंडीज को दबा कर सकता । भारतीय टीम मे इस खिलाड़ी का नाम शार्दूल ठाकुर है।
गेंदबाजी के साथ बल्लेबाजी मे भी रखते है दम
शार्दूल ठाकुर के पास बेहतर स्विंग के साथ उनके पास बेहतर स्पीड भी है । यह टीम क्रिकेट के सभी प्ररूपों मे अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए भी जाने जाते हैं । नए युवा खिलाड़ियो मे ठाकुर टीम इंडिया के होनहार आल राउंडर के रूप में उभरे हुए हैं । जिससे भारतीय टीम को निचले क्रम मे बेटिंग टीम को बहुत मजबूती मिल जाती है। शार्दूल ठाकुर बैटिंग से भी अपना दमख़म दिखा सकते हैं। हद कर टैगोर बल्ले और गेंद से आता है । वह गेंदबाजी में हार्दिक पांड्या से ज्यादा अच्छे विकल्प बन सकते हैं । शार्दूल ठाकुर नीचे के क्रम मे बहुत ही खतरनाक बल्लेबाज भी जाने जाते हैं।
IND vs WI के बीच वनडे मैचो का समय सारिणी
22 जुलाई: शाम 7 बजे – पहला वनडे मैच (पोर्ट ऑफ स्पेन, त्रिनिदाद)
24 जुलाई: शाम 7 बजे – दूसरा वनडे मैच (पोर्ट ऑफ स्पेन, त्रिनिदाद)
27 जुलाई: शाम 7 बजे – तीसरा वनडे मैच (पोर्ट ऑफ स्पेन, त्रिनिदाद)
भारत और वेस्टइंडीज के बीच टी20 सीरीज मैचो का समय सारिणी
29 जुलाई: रात 8 बजे – पहला टी20 मैच (त्रिनिदाद)
1 अगस्त: रात 8 बजे – दूसरा टी20 मैच (सेंट कीट्स)
2 अगस्त: रात 8 बजे – तीसरा टी20 मैच (सेंट कीट्स)
6 अगस्त: रात 8 बजे – चौथा टी20 मैच (फ्लोरिडा)
7 अगस्त: रात 8 बजे – पांचवां टी20 मैच (फ्लोरिडा)